जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 01 नवंबर 2025
जिले के बगीचा जनपद पंचायत के सदस्य राकेश गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले को लेकर जनपद उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता खुलकर समर्थन में सामने आ गए हैं।उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि यह लोकतंत्र की आत्मा पर हमला हुआ है जनता की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास है जिसे किसी भी हाल में सफल होने नहीं देंगे।उन्होंने दोषियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
शुक्रवार को बगीचा बैठक से वापस सन्ना जाते समय रिशु केसरी एवं उनके साथियों द्वारा जनपद सदस्य राकेश गुप्ता की कार रोककर की गई मारपीट के मामले में अब तक सन्ना पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है जिसे लेकर सियासत गरमा गई है।देर रात पूर्व मंत्री गणेश राम भगत समेत संघ व स्थानीय लोग कार्यवाही की मांग को लेकर सन्ना थाना पहुंचे थे।फिलहाल पुलिस ने राकेश गुप्ता का मेडिकल चेकअप कराया है।इसके बाद आगे की प्रक्रिया लंबित है।
जनपद उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इस घटना की घोर निंदा करते हुए इसे समाज के लिए घातक बताया।
“यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा और जनता की आवाज़ पर सीधा प्रहार है।ऐसे कृत्य लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करते हैं और प्रशासन को इस पर तुरंत व कठोर कार्रवाई करनी चाहिए,
ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति जनप्रतिनिधियों के सम्मान पर हाथ उठाने का दुस्साहस न कर सके।”
उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की है कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों पर त्वरित एवं उदाहरणीय दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।श्री गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा और सम्मान से कोई भी समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस घटना के विरोध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने भी आक्रोश व्यक्त किया है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।



0 Comments