... खबर पत्रवार्ता : छत्तीसगढ़ को मिला अपना भव्य विधानसभा भवन — 25 साल का इंतजार हुआ खत्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में किया लोकार्पण, रजत जयंती वर्ष में ऐतिहासिक उपहार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : छत्तीसगढ़ को मिला अपना भव्य विधानसभा भवन — 25 साल का इंतजार हुआ खत्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में किया लोकार्पण, रजत जयंती वर्ष में ऐतिहासिक उपहार।

 


रायपुर, टीम पत्रवार्ता, 02 नवम्बर 2025

 छत्तीसगढ़ को राज्य निर्माण के 25 साल बाद आखिरकार अपना भव्य, आधुनिक और स्थायी विधानसभा भवन मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में आयोजित भव्य समारोह में इसका लोकार्पण किया। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, तथा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “अटल जी ने छत्तीसगढ़ बनाया था, मोदी जी इसे संवार रहे हैं।”

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि भवन का 80 प्रतिशत हिस्सा स्वदेशी सामग्री से निर्मित है — बस्तर के सागौन फर्नीचर, धान की बालियों की कलाकारी और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक हर हिस्से में दिखाई देती है।

आधुनिकता और परंपरा का संगम

नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 51 एकड़ में फैला यह भवन 324 करोड़ रुपए की लागत से बना है। भवन को तीन विंग—ए, बी और सी—में विभाजित किया गया है, जिसमें सदन, सचिवालय, मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय शामिल हैं।

यह भवन भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। पेपरलेस कार्यप्रणाली, सोलर ऊर्जा, वर्षा जल संरक्षण, 500-सीटर ऑडिटोरियम और 200-सीटर सेंट्रल हॉल जैसी सुविधाएं इसे “स्मार्ट विधानसभा” बनाती हैं।

संस्कृति और आस्था का प्रतीक

धान की आकृतियों से सजी छत, बस्तर के काष्ठ शिल्प और पारंपरिक कलाकारी के साथ यह भवन केवल प्रशासनिक ढांचा नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और आत्मगौरव का प्रतीक है।

यह भवन राज्य के तीन करोड़ नागरिकों की आकांक्षाओं का प्रतीक बनकर लोकतंत्र के नए युग की शुरुआत का साक्षी बनेगा।


Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट