जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 04 नवम्बर 2025
जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल ने आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। स्टॉल में जशपुर के वनों से प्राप्त वनौषधियों से निर्मित च्यवनप्राश, काँचपाक, शहद जैसे उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।
इसके साथ ही “जशक्राफ्ट” ब्रांड के तहत वन प्रबंधन समितियों की महिलाओं द्वारा स्थानीय सामग्रियों — बांस और सवई घास — से तैयार झुमके, माला और अन्य आभूषण भी विशेष रूप से प्रदर्शित किए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान वनमंडलाधिकारी शशि कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को बांस से बनी माला पहनाई। मंत्री श्री जायसवाल ने वन विभाग के इस नवाचार की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण महिलाओं के रोजगार और महिला सशक्तिकरण से जोड़ते हुए वृहद स्तर पर बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
वन विभाग के स्टॉल में हाथी-मानव द्वंद को कम करने हेतु चलाए जा रहे “गजरथ” अभियान की जानकारी भी दी गई, जो हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है।






0 Comments