जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 31 अक्टूबर 2025
बगीचा जनपद सदस्य राकेश गुप्ता ने तहसीलदार सन्ना रौशनी तिर्की पर दुर्व्यवहार,धमकी और प्रांतवाद फैलाने का आरोप लगाया है।मुख्यमंत्री से शिकायत कर उन्होंने तत्काल कार्यवाही की मांग की है।राकेश गुप्ता का आरोप है कि तहसीलदार ने उनके साथ दुर्व्यवहार, धमकी और सार्वजनिक रूप से अपमान किया है। उन्होंने मांग की है कि रौशनी तिर्की को तत्काल सन्ना तहसील से हटाया जाए और उन पर विभागीय कार्रवाई की जाए।
जनपद सदस्य ने सीएम को दिए अपने आवेदन में कहा है कि 28 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे, गाँव के अशोक गुप्ता से फोन पर सूचना मिली कि तहसीलदार रौशनी तिर्की उनके घर पर जेसीबी वाहन लगाकर बिना किसी नोटिस के मकान तोड़ने का प्रयास कर रही हैं। सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुँचे और वीडियो बनाने लगे, तो तहसीलदार ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए कहा — “नेतागिरी करेगा, झूठे केस में फंसा दूंगी” और अपमानित किया।
राकेश गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में कई लोगों ने शासकीय भूमि पर मकान बनाए हैं, लेकिन कार्रवाई केवल उनके विरुद्ध की जा रही है। उन्होंने इसे एकतरफा, अवैधानिक और दुर्भावना से प्रेरित कार्रवाई बताया।
जनपद सदस्य ने यह भी आरोप लगाया कि तहसीलदार रौशनी तिर्की का व्यवहार लंबे समय से अत्यधिक अहंकारी और जनविरोधी रहा है। ग्रामीणजन अक्सर आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु जैसे सामान्य कार्यों के लिए भी भटकते रहते हैं, जिससे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्प है।
राकेश गुप्ता के अनुसार, जब उन्होंने इस विषय पर आपत्ति जताई तो तहसीलदार ने “तुम लोग झारखंडी हो, आदिवासी एक्ट लगाकर फंसा दूंगी, जनप्रतिनिधि कोई तोप नहीं होता” जैसे जातीय और प्रांतीय भावनाओं को भड़काने वाले शब्द कहे, जिससे न केवल जनप्रतिनिधि का अपमान हुआ, बल्कि क्षेत्र में जातीय तनाव फैलाने की कोशिश भी हुई।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, पूर्व मंत्री गणेशराम भगत, जिला संघ चालक राजीव नंदे, एवं वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर को भी प्रतिलिपि भेजते हुए तत्काल कानूनी और विभागीय कार्रवाई की मांग की है
खबर है कि उक्त मामले में सन्ना तहसीलदार ने सन्ना थाने में जनपद सदस्य के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया है जिसपर फिलहाल कोई जांच शुरु नहीं हुई है।बहरहाल मामला गंभीर है जिसको लेकर रौनियार समाज के लोग एकजुट हो रहे हैं।
 




 
 
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments