जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 21 अक्टूबर 2025
राज्य शासन द्वारा राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियों के सदस्यों के नामों का राजपत्र में प्रकाशन कर दिया गया है। इस सूची में जशपुर प्रेस क्लब के पत्रकारों को भी महत्वपूर्ण स्थान मिला है, जिससे जिले के पत्रकारों में हर्ष का माहौल है।
राजपत्र में जारी अधिसूचना के अनुसार, छत्तीसगढ़ संचार प्रतिनिधि कल्याण समिति में जशपुर प्रेस क्लब के संरक्षक विजय त्रिपाठी को शामिल किया गया है। वहीं सरगुजा संभाग अधिमान्यता समिति में जशपुर से विकास पांडे (अध्यक्ष, जशपुर प्रेस क्लब एवं ब्यूरो चीफ, दैनिक भास्कर), रविन्द्र थवाईत (ब्यूरो चीफ, नई दुनिया) तथा दीपक सिंह (संवाददाता, NEWS18) को सदस्य के रूप में स्थान मिला है।
इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर जशपुर प्रेस क्लब के सदस्यों सहित जिलेभर के पत्रकारों ने चयनित साथियों को बधाई दी है। पत्रकारों का कहना है कि यह जशपुर प्रेस क्लब की सक्रियता और निष्पक्ष पत्रकारिता की पहचान है, जिसने जिले का नाम एक बार फिर राज्य स्तर पर रोशन किया है।
साथ ही पत्रकारों का मानना है कि इन समितियों में जिले के प्रतिनिधित्व से स्थानीय पत्रकारों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
0 Comments