जशपुर,टीम पत्रवार्ता,10 सितम्बर 2025
सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। बुधवार को कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर जिला कार्यालय में नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ाई दिखाई गई। कार्यालय के मुख्य द्वार पर बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के आने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को रोककर वापस लौटा दिया गया। इस दौरान सभी को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।
जिला सेनानी नगर सेना विपिन किशोर लकड़ा स्वयं मौके पर मौजूद रहे और लोगों को समझाया कि सड़क सुरक्षा नियम सिर्फ कानून नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं।
कलेक्टर ने हाल ही में सड़क सुरक्षा समिति और समय-सीमा बैठक में निर्देश दिए थे कि जिले के सभी कार्यालयों में बिना हेलमेट और सीटबेल्ट के किसी को प्रवेश न दिया जाए।
पहले दिन केवल चेतावनी और समझाइश दी गई, लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया है कि आगामी दिनों में नियम तोड़ने पर कोई रियायत नहीं मिलेगी। अब नियमित जांच की जाएगी, जिसमें लाइसेंस, वाहन के कागजात, हेलमेट, सीटबेल्ट और इंश्योरेंस की भी जाँच होगी। नियम तोड़ने पर नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा।
कलेक्टर रोहित व्यास ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि वे खुद सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इसके लिए प्रेरित करें।




0 Comments