जशपुर, टीम पत्रवार्ता,10 सितम्बर 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन थाना क्षेत्रों से 19 पशुओं को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया और छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
चौकी सोनक्यारी क्षेत्र में पुलिस ने 13 नग गौवंशों को बरामद किया। इस मामले में मोहम्मद एजाज अंसारी, हेमंत यादव और परमेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया। वहीं, चौकी कोतबा क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने हाईस्कूल के पास एक पिकअप वाहन (क्रमांक OD23P0227) से तीन भैंसों को मुक्त कराया। वाहन को जप्त करते हुए मिनकितिन यादव और आनंद राम को हिरासत में लिया गया। इसी प्रकार सिटी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन भैंसों को छुड़ाकर आरोपी अमित कुजूर को पकड़ लिया।
पुलिस ने सभी मामलों में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ)(ड.) के तहत अपराध दर्ज किया है।
इन कार्रवाइयों में चौकी सोनक्यारी से चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक विमल मिंज, आनंद मिंज, बाबूलाल भगत, शिवा राम ध्रुव और शिव शंकर रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। चौकी कोतबा क्षेत्र में उप निरीक्षक बृजेश यादव, आरक्षक पुस्तम यादव, बूटा सिंह, अमित साय और सुशील तिर्की ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं, सिटी कोतवाली क्षेत्र की कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक जयसिंह मिर्रे और आरक्षक रवि कुमार शामिल रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस अब तक ऑपरेशन शंखनाद के तहत 1300 से अधिक गौवंशों को छुड़ा चुकी है और 140 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह अभियान और तेज़ी से जारी रहेगा।
0 Comments