जशपुर,टीम पत्रवार्ता,05 जुलाई 2025
जिले में व्यापारियों के साथ ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को जशपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर झारखंड राज्य के निरशा गांव से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मिथलेश साहू (32 वर्ष), निवासी पंडरापाठ, थाना बगीचा, जिला जशपुर को पकड़ने के लिए पुलिस ने रणनीतिक ढंग से घेराबंदी की और उसे हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया। पूछताछ व पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
दिनांक 22 जून 2025 को विकास अग्रवाल, संचालक मारुति राइस मिल एवं मारुति फ्लाई ऐश ब्रिक्स, निवासी पत्थलगांव, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 10 दिसंबर 2024 को आरोपी मिथलेश साहू व उसके साथी बैजनाथ साहू,अंशु अग्रवाल और फिरोज अंसारी ने मक्का का अच्छा दाम दिलाने के नाम पर उसे झांसे में लिया। आरोपियों ने दिनांक 15 मई 2025 तक अलग-अलग किस्तों में कुल 160 टन मक्का (कीमत – ₹38,37,000) अपने कब्जे में लिया, परंतु राशि का भुगतान न करते हुए फरार हो गए।
प्रकरण में थाना पत्थलगांव में बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सन्ना में किराना व्यापारी से भी की 80 हजार की ठगी
इसी आरोपी मिथलेश साहू द्वारा थाना सन्ना क्षेत्र के संतकुमार यादव, किराना व्यापारी से भी चावल की बोरी दिलवाने के नाम पर ₹80,000 की ठगी की गई थी। आरोपी ने पैसा तो ले लिया, पर चावल की आपूर्ति नहीं की। इस मामले में भी थाना सन्ना में बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
जांच और गिरफ्तारी की रणनीति
जशपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की टेक्निकल टीम और मुखबिर तंत्र की सहायता से आरोपी की लोकेशन की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस टीम ने झारखंड के निरशा गांव में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।
आरोपी के पास से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया है। अन्य फरार आरोपी बैजनाथ साहू, अंशु अग्रवाल व फिरोज अंसारी की तलाश जारी है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी संभव है।
जांच व गिरफ्तारी में निरीक्षक विनीत कुमार पांडे (थाना प्रभारी, पत्थलगांव),उप निरीक्षक अर्जुन यादव,प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव,आरक्षक पदुम वर्मा, महिला आरक्षक तुलसी रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
SSP शशि मोहन सिंह ने कही ये बात
“जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में व्यापारियों से ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को हमारी टीम ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।”
जशपुर पुलिस की यह कार्यवाही ठगी जैसे अपराधों पर सख्त नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
0 Comments