रायपुर,टीम पत्रवार्ता, 18 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने “छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न@2047” दस्तावेज को नवा रायपुर में आयोजित भव्य समारोह में जनता को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने इसे मात्र दस्तावेज नहीं, बल्कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प बताया।
उन्होंने कहा, “यह विज़न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 से प्रेरित है, जो छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्यों की पंक्ति में लाएगा।”
मुख्य बातें –
जनभागीदारी से बना विज़न डाक्यूमेंट, जिसमें जनता के सुझाव, विशेषज्ञों की सलाह और नीति आयोग का मार्गदर्शन शामिल।
अल्पकालिक (2030), मध्यकालिक (2035), दीर्घकालिक (2047) लक्ष्यों के साथ तैयार स्पष्ट कार्ययोजना।
13 प्रमुख क्षेत्र और 10 मिशन आधारित संतुलित विकास मॉडल।
जीडीपी को 5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 75 लाख करोड़ करने का लक्ष्य।
कृषि आधारित अर्थव्यवस्था, जैविक खेती, निर्यात, और किसान सम्मान निधि से किसानों की आय में 10 गुना वृद्धि का संकल्प।
स्टील, कोयला, विद्युत, आयरन ओर और लिथियम उत्पादन में अभूतपूर्व विस्तार की योजना।
मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स नीति से उद्योग एवं ई-कॉमर्स को मिलेगा बल।
पर्यटन उद्योग, ईको टूरिज्म और होम-स्टे को मिलेगा प्रोत्साहन, पर्यटकों का आंकड़ा 2 करोड़ से 10 करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य।
आधुनिक स्वास्थ्य व शिक्षा ढांचा – नवा रायपुर में मेडिसिटी, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 5,000 शिक्षकों की भर्ती, 36 आदर्श कॉलेज, ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना।
बेरोजगारी दर को 2.7% से घटाकर 1% से कम करने का लक्ष्य।
आईटी, सेमीकंडक्टर प्लांट और एआई डाटा सेंटर से छत्तीसगढ़ को बनाएंगे आईटी हब।
वन क्षेत्र को ऑक्सीजन हब, प्लास्टिक कचरे से सड़क निर्माण जैसे नवाचारों पर बल।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने विज़न की विशेषताओं को बताया –
13 प्रमुख सामाजिक-आर्थिक विषयों पर केंद्रित रणनीति।
5,000 स्मार्ट विलेज और 10 स्मार्ट सिटीज का विकास।
सेवा, आईटी, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन को रोजगार सृजन के मुख्य क्षेत्र बनाएंगे।
मुख्यमंत्री का आह्वान —
“जब रास्ता स्पष्ट हो, संकल्प दृढ़ हो और मेहनत हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न@2047 में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। यह साझा सपना है — विकसित छत्तीसगढ़ का।”
कार्यक्रम में नीति आयोग, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
।। टीम पत्रवार्ता।।
0 Comments