... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : बड़ी खबर जशपुर से – NH-43 बना मुसीबत, तेज बहाव में बहा डायवर्सन,सैकड़ों वाहन फंसे,आवागमन प्रभावित।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : बड़ी खबर जशपुर से – NH-43 बना मुसीबत, तेज बहाव में बहा डायवर्सन,सैकड़ों वाहन फंसे,आवागमन प्रभावित।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,24 जून 2025

टांगरपानी कुनकुरी थाना क्षेत्र में बारिश के पानी के तेज बहाव में एनएच-43 का डायवर्सन पुलिया बह जाने से मंगलवार को हाईवे पर दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। घंटों बीतने के बाद भी आवागमन सामान्य नहीं हो सका है। 

8 साल से अधूरी सड़क लोगों के जी का जंजाल बन गई है।दरअसल लगभग काम पूरा होने के बाद जो काम बचे हैं उसको लेकर ठेकेदार गंभीर नहीं हैं।जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है।सरकारें आती हैं अधिकारी बदलते गए इसके बावजूद एनएच 43 की दुर्दशा से सभी प्रताड़ित हैं।

मुख्य बिंदु

  • NH-43 का डायवर्सन बहा, 
  • सड़क संपर्क ठप दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे,
  • गाड़ियों की लंबी कतार 
  • बारिश में हर साल बह जाता है डायवर्सन 
  • 8 साल से निर्माणाधीन है हाईवे,अब तक अधूरा 
  • न वैकल्पिक मार्ग न स्थायी पुल की व्यवस्था

ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है 

"शासन और ठेकेदार की लापरवाही से हर साल जान-माल का खतरा बना रहता है। अब सब्र का बांध टूट रहा है।" अब सवाल यही है –"क्या विकास के नाम पर सिर्फ वादे ही होंगे या कभी पूरी होगी ये सड़क?" प्रशासनिक चुप्पी और ठेकेदार की निष्क्रियता ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग को "राष्ट्रीय संकट" बना दिया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — ऑपरेशन "शंखनाद" में 56 किलो गौ मांस बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार।