जशपुर,टीम पत्रवार्ता,24 जून 2025
टांगरपानी कुनकुरी थाना क्षेत्र में बारिश के पानी के तेज बहाव में एनएच-43 का डायवर्सन पुलिया बह जाने से मंगलवार को हाईवे पर दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। घंटों बीतने के बाद भी आवागमन सामान्य नहीं हो सका है।
8 साल से अधूरी सड़क लोगों के जी का जंजाल बन गई है।दरअसल लगभग काम पूरा होने के बाद जो काम बचे हैं उसको लेकर ठेकेदार गंभीर नहीं हैं।जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है।सरकारें आती हैं अधिकारी बदलते गए इसके बावजूद एनएच 43 की दुर्दशा से सभी प्रताड़ित हैं।
मुख्य बिंदु
- NH-43 का डायवर्सन बहा,
- सड़क संपर्क ठप दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे,
- गाड़ियों की लंबी कतार
- बारिश में हर साल बह जाता है डायवर्सन
- 8 साल से निर्माणाधीन है हाईवे,अब तक अधूरा
- न वैकल्पिक मार्ग न स्थायी पुल की व्यवस्था
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है
"शासन और ठेकेदार की लापरवाही से हर साल जान-माल का खतरा बना रहता है। अब सब्र का बांध टूट रहा है।" अब सवाल यही है –"क्या विकास के नाम पर सिर्फ वादे ही होंगे या कभी पूरी होगी ये सड़क?" प्रशासनिक चुप्पी और ठेकेदार की निष्क्रियता ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग को "राष्ट्रीय संकट" बना दिया है।
0 Comments