... खबर पत्रवार्ता : योग के प्रति बढ़ रही है जागरूकता, लोग उत्साह के साथ कर रहे हैं योगाभ्यास।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : योग के प्रति बढ़ रही है जागरूकता, लोग उत्साह के साथ कर रहे हैं योगाभ्यास।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 19 जून 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वस्थ तन, स्वस्थ मन और समग्र रूप से स्वस्थ जीवन का संदेश देने के साथ ही जिले में योग को जीवनशैली में शामिल करने हेतु योग महाकुंभ योग को उत्सव के रूप में मनाने योग सप्ताह का आयोजन हो रहा है। योग के लाभों को समझते हुए लोग उत्साह साथ योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योगाभ्यास कर रहे हैं।आज पांचवे दिन 19 ग्रामों में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ।योग के प्रति लोग जागरूक होकर स्वयं से योग कर रहे हैं।

बगीचा में महिला कीर्तन मंडली ने दुर्गा मंदिर प्रांगण में सामूहिक योग किया।आज पांचवें दिन गुरुवार को जशपुर विकासखंड अंतर्गत डाईट भागलपुर, प्राथमिक शाला इचकेला। मनोरा विकासखंड अंतर्गत सेज़श हिंदी माध्यम स्कूल, शासकीय प्राथमिक शाला घाघरा। बगीचा विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सामबहार, शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़ी, शासकीय प्राथमिक शाला कवई, शासकीय प्राथमिक शाला घुघरी। कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खूंटीटोली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शब्दमुंडा। 

कुनकुरी विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला शंकरनगर, शासकीय प्राथमिक शाला खंण्डसा। दुलदुला विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल करडेगा। फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवाकेरा, शासकीय हाई स्कूल मेण्डेबहार। पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत राजीव गांधी सेवा केंद्र महेशपुर, शासकीय प्राथमिक शाला किलकिला, शासकीय प्राथमिक शाला गोढ़ी बी और माध्यमिक शाला जामझोर में योगाभ्यास किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

योग कार्यक्रम में प्रशिक्षकों के द्वारा शलभासन, उत्तानपादासन, वृक्षासन, ताड़ासन, पद्मासन, पवनमुक्तासन सहित विभिन्न योगासन एवं प्राणयाम का अभ्यास कराया गया। उल्लेखनीय है कि ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 से 21 जून तक योग महाकुंभ योग को उत्सव के रूप में मनाने एवं अधिक से अधिक जनसामान्य को प्रेरित करने हेतु योग सप्ताह के रूप में विविध योग संबंधी गतिविधियों का आयोजन जिले में किया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : धान खरीदी में ऐतिहासिक वृद्धि: किसानों को मिलेगा सीधा लाभ — डबल इंजन सरकार के फैसले से उत्साहित मुख्यमंत्री।