... ब्रेकिंग न्यूज पत्रवार्ता : तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आए बाइक सवार, बाल-बाल बचे,पिकअप में लदी थी मिर्च।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग न्यूज पत्रवार्ता : तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आए बाइक सवार, बाल-बाल बचे,पिकअप में लदी थी मिर्च।

 

जशपुर/बगीचा,टीम पत्रवार्ता,23 जून 2025 

रविवार की शाम बगीचा क्षेत्र के हाईस्कूल चौक से आगे रतबा रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सन्ना की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन, जिसमें मिर्च लोड थी, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसी दौरान बाइक सवार अवधेश पाठक हादसे का शिकार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही पिकअप के सामने अचानक एक मवेशी आ गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। पिकअप की चपेट में आने से अवधेश पाठक खेत की ओर जा गिरे। उन्हें हल्की चोटें आई हैं, जबकि बाइक को काफी नुकसान हुआ है।

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। भीड़ को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मामले की जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि पिकअप चालक नशे की हालत में था जो लापरवाही पूर्वक पिकअप चला रहा था।

तेज रफ्तार वाहनों से हो रहे हादसों ने एक बार फिर ट्रैफिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।स्थानीय लोगों ने मांग की है कि हाईस्कूल चौक से रतबा तक स्टॉपर लगाए हैं ताकि वाहनों की गति नियंत्रित हो सके।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट