... खबर पत्रवार्ता :हमर सुघ्घर गांव अभियान के तहत अपने गांव को सुंदर स्वच्छ और निर्मल बनाने वाले सरपंचों को किया जाएगा सम्मानित । विकास कार्यों के लिए राशि भी स्वीकृति की जाएगी-कलेक्टर

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता :हमर सुघ्घर गांव अभियान के तहत अपने गांव को सुंदर स्वच्छ और निर्मल बनाने वाले सरपंचों को किया जाएगा सम्मानित । विकास कार्यों के लिए राशि भी स्वीकृति की जाएगी-कलेक्टर

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता, 03 जून 2025 

कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सभी जनपद सीईओ से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन सहित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की 

उन्होंने कहा कि जशपुर अनुसूचित जाति बाहुल्य जिला है यहां स्वरोजगार से लोगों को जोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा समूह का गठन करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने विकास खंड बीपीएम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की गतिविधियों की जानकारी ली। और सभी ग्राम पंचायतों में समूह का गठन करने के लिए कहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप राठिया, जनपद सीईओ बैठक में उपस्थित थे और आनलाइन से तकनीकी सहायता, प्रोगाम अधिकारी और बीपीएम सीधे जुड़े थे।

कलेक्टर ने बगीचा, जशपुर, कुनकुरी, कांसाबेल के बीपीएम को स्व सहायता समूह से छुटे हुए लोगों को जोड़ने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत वार सूची लेकर स्व सहायता समूह का गठन करे और अन्य परिवार के सदस्यों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं।

स्व सहायता समूह की दीदियों को वर्तमान में काम की मांग अनुसार और उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण देकर लखपति दीदी बनाने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए मजदूरों का भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए हैं। पौध रोपण करने के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए कहा है। 

पत्थलगांव में जीवों टैगिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। और आधार सीडिंग में तेजी लाने के लिए कहा है।

उन्होंने जनपद सीईओ और विकास खंड अधिकारियों ,तकनीकी सहायकों को फिल्ड विजिट करके चल रहे कार्यों का मूल्यांकन करने के निर्देश दिए हैं। ज्यादा से ज्यादा फिल्ड में रहकर काम को पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने बताया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित करें अपने गांव के जनप्रतिनिधियों और सरपंच और पंच की सहभागिता से स्वच्छता श्रमदान करके एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए कहा है। स्वच्छता श्रमदान में जहां कचरा बहुत है ऐसे जगह का चयन करने के निर्देश दिए हैं जहां प्लास्टिक के कचरा अधिक मात्रा में हैं उस जगह को सफाई करने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने कहा कि हमर सुघ्घर गांव अभियान के तहत 104 गांव का चयन किया गया है। गांव को सुंदर स्वच्छ और निर्मल बनाएंगे ऐसे गांव के सरपंच को 15 अगस्त और 26 जनवरी में सम्मानित किया जाएगा और उनके गांव के विकास कार्य के राशि स्वीकृत भी की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं । और निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है। कलेक्टर ने कहा कि जो आवास मित्र कार्य नहीं कर रहे हैं ऐसे आवास मित्रों को हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पेंशन और राशनकार्ड से जिनकी मृत्यु हो चुकी है उसका नाम विलोपन करने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान व्यक्तिगत शौचालय निर्माण और सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा की जितने भी सुशासन तिहार में आवेदन प्राप्त हुए पात्रता के अनुसार शौचालय स्वीकृति करने के निर्देश दिए हैं। ओडीएफ गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा कलेक्शन करवाने के लिए कहा है। बगीचा जनपद सीईओ को सेरिग्रेशन शेड के कार्य को पूरा करने के साथ स्वच्छता ग्राही का चयन और समूह को प्रशिक्षण देकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करवाने के निर्देश दिए हैं।

कांसाबेल, कुनकुरी, दुलदुला , पत्थलगांव, कांसाबेल के जनपद सीईओ को गांव गांव में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करवाने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट