जशपुर,टीम पत्रवार्ता,22 जून 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के अंतर्गत जशपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रनपुर में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री की सूचना पर छापा मारकर 30 लीटर से अधिक शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
वैभव महानंदे (30 वर्ष), निवासी ग्राम रनपुर
पंकज कुमार चौहान (25 वर्ष), निवासी ग्राम रनपुर भंडारटोली
बरामद सामग्री
कुल 39 बियर बॉटल
45 पौवा अंग्रेजी व्हिस्की
शराब का अनुमानित मूल्य: ₹17,850
कानूनी कार्रवाई
दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) और 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
छापेमारी विवरण
वैभव महानंदे के घर से किंगफिशर, सिम्बा, थंडरबोल्ट ब्रांड की बियर और मोडेफ़, बैगपाइपर व्हिस्की जब्त की गई।पंकज चौहान की दुकान से 22 नग मोडेफ़ व्हिस्की बरामद हुई। कार्रवाई में निरीक्षक मोरध्वज देशमुख,निरीक्षक आर.एस. पैंकरा,उपनिरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी,अन्य स्टाफ सदस्य भी इस कार्रवाई में शामिल रहे। मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा है कि जिले में अवैध नशा कारोबार को जड़ से खत्म करना हमारी प्राथमिकता है। ऑपरेशन आघात के तहत अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0 Comments