जशपुर,टीम पत्रवार्ता, 22 जून 2025
जशपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां गौ तस्करी के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 14 गौ वंशों को सकुशल बरामद किया है। पहली कार्रवाई लोदाम व मनोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने की, जिसमें एक बोलेरो वाहन से 6 नग गौ वंश छुड़ाए गए। तस्कर फिल्मी अंदाज़ में भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी का नाम खालिद खान, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम, जिला जशपुर।
आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और पशु परिवहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बोलेरो वाहन JH02-9977 को भी जब्त कर लिया गया है।
थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोलेरो में गौ वंशों को ठूंस-ठूंस कर भरकर झारखंड ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर ग्राम कांटाबेल में नाकेबंदी की गई। संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन तस्कर भाग निकले। पीछा करने पर वाहन रोड से नीचे उतर गया और आरोपी भागने लगे, जिनमें से खालिद खान को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर दो अन्य फरार तस्करों की पहचान की गई है, जिनकी तलाश जारी है।
मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की बरामदगी में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्ष वर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक विनोद भगत, आरक्षक धन साय राम व मॉरिश केरकेट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दूसरी कार्रवाई थाना लोदाम क्षेत्र में की गई, जहाँ तस्कर 08 गौ वंशों को जंगल के रास्ते बेरहमी से हांकते हुए झारखंड ले जा रहे थे। पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए, लेकिन सभी पशुओं को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पशु चिकित्सक से उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है।
जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि गौ तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है। तस्करों ने तस्करी के पैटर्न में बदलाव किया है, लेकिन पुलिस की सक्रिय मुखबिरी तंत्र और त्वरित कार्रवाई से परिणाम साफ़ दिख रहे हैं।
0 Comments