... ख़बर पत्रवार्ता:91 वर्षीय बुजुर्ग ने पेश की अद्भुत मिसाल,अस्पताल बनाने के लिए की जमीन दान देने की पेशकश,स्वास्थ्य मंत्री ने कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिए निर्देश।


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ख़बर पत्रवार्ता:91 वर्षीय बुजुर्ग ने पेश की अद्भुत मिसाल,अस्पताल बनाने के लिए की जमीन दान देने की पेशकश,स्वास्थ्य मंत्री ने कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिए निर्देश।

 


रायपुर, टीम पत्रवार्ता,19 सितंबर 2024

रायपुर के अश्विनी नगर में रहने वाले 91 वर्षीय गौरीशंकर अग्रवाल जी लंबे समय से वकालत के पेशे में संलग्न हैं। बौद्धिक क्षमता के धनी  अग्रवाल जी छत्तीसगढ़ में ग्राम सभा के उपर किताब भी लिख चुके हैं। आज के समय में जब हर इंसान संपत्ति बनाने और बचाने की कोशिश में लगा हुआ है, अग्रवाल जी ने इन सबसे उपर उठकर अपनी संपत्ति को राष्ट्रहित में दान करने की पेशकश की है।

 अग्रवाल जी ने आज स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल जी से मुलाकात की और अपनी मंशा के अनुरूप बलौदाबाजार जिले में स्थित अपनी 38 डिस्मिल की संपत्ति को जनहित में स्वास्थ्य कार्यों के इस्तेमाल के लिए अस्पताल बनाने के उद्देश्य से दान करने की इच्छा जताई। स्वास्थ्य मंत्री  जायसवाल जी ने अग्रवाल जी के इस फैसले की तारीफ करते हुए पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया। स्वास्थ्य मंत्री ने  अग्रवाल जी की मंशा के अनुरूप आगे की कार्यवाही के लिए बलौदाबाजार कलेक्टर को निर्देश दिया है ताकि विधि सम्मत आगे की कार्यवाही की जा सके।

Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत