... ब्रेकिंग जशपुर : जशपुर में दिव्यांगों के लिए बनेगा आदर्श आवासीय परिसर,फरसाबहार में खुलेगा हायर सेकेंडरी स्कूल,बगिया और बंदरचुवा के स्कूलों का आदर्श विद्यालय बनाने की घोषणा,सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लिखी जा रही जिले के विकास की गाथा.....

Ro no12884/14

Ro no12884/14


आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग जशपुर : जशपुर में दिव्यांगों के लिए बनेगा आदर्श आवासीय परिसर,फरसाबहार में खुलेगा हायर सेकेंडरी स्कूल,बगिया और बंदरचुवा के स्कूलों का आदर्श विद्यालय बनाने की घोषणा,सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लिखी जा रही जिले के विकास की गाथा.....

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,06 जुलाई 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर में दिव्यांगों के लिए सर्व सुविधायुक्त आदर्श आवासीय परिसर की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने फरसाबहार की बहुत पुरानी मांग पूरी करते हुए वहां हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने की भी घोषणा की है। इसके अलावा बगिया और बंदरचुवां के लिए आदर्श विद्यालय की घोषणा भी की है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की साय सरकार निरंतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में हाईटेक लाइब्रेरी बनाने और नवा रायपुर में लाईवलीहुड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करने का निर्णय भी लिया है। 

इसी तरह साय सरकार के द्वारा हर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बगिया में आयोजित राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सीएम साय ने अपने संबोधन के दौरान जशपुर में दिव्यांगों के लिए आदर्श आवासीय परिसर, फरसाबहार ब्लॉक मुख्यालय में हायर सेकेंडरी स्कूल एवं बगिया और बंदरचुवां के लिए आदर्श विद्यालय की घोषणा की है। 

ज्ञात हो कि जशपुर जिले का फरसाबहार विकासखण्ड नागलोक के नाम से जाना जाता है। ओडिशा राज्य की सीमा से लगा फरसाबहार विकासखण्ड मुख्यालय में अब तक एक हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं खुल पाया है। इसलिए फरसाबहार विकासखण्ड मुख्यालय एवं आसपास के कई गांवों के स्कूली बच्चे 11 वीं और 12वीं की पढ़ाई करने 7 से 10 किलोमीटर तक का सफर तय करके पंडरीपानी जाते हैं। 

पंडरीपानी ग्राम पंचायत में दो हायर सेकेंडरी स्कूल हैं,लेकिन फरसाबहार विकासखण्ड मुख्यालय में एक भी नहीं। वहां अब तक केवल हाई स्कूल ही है। पर अब मुख्यमंत्री द्वारा वहां हायर सेकेंडरी स्कूल की घोषणा से क्षेत्र के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में खुशी का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments

Ro no12806/ 5

Ro no12806/ 5

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब