... खबर पत्रवार्ता : 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ के साथ आदिवासी सम्मेलन का विराट आयोजन,तीन प्रदेशों से निकली भव्य कलश शोभायात्रा,पत्थलगांव गायत्री चेतना केंद्र से बिलडेगी सराईटोला तक मातृ शक्ति ने सिर पर धारण किया कलश,झूमते नाचते पहुंचे यज्ञस्थल।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

खबर पत्रवार्ता : 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ के साथ आदिवासी सम्मेलन का विराट आयोजन,तीन प्रदेशों से निकली भव्य कलश शोभायात्रा,पत्थलगांव गायत्री चेतना केंद्र से बिलडेगी सराईटोला तक मातृ शक्ति ने सिर पर धारण किया कलश,झूमते नाचते पहुंचे यज्ञस्थल।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,13 अप्रैल 2024

BY योगेश थवाईत

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार जशपुर व पत्थलगांव के द्वारा ग्राम बिलडेगी सराइटोला में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है।उक्त आयोजन के साथ वृहद आदिवासी सम्मेलन भी रखा गया है।कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुई।

जशपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा उड़ीसा,झारखंड,गुजरात,महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा को भव्य बनाया।गायत्री चेतना केंद्र पत्थलगांव से कलश यात्रा की शुरुआत हुई।जो पत्थलगांव नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए लुड़ेग, बेलडेगी सराइटोला यज्ञ स्थल तक पंहुची।यहां शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे प्रज्ञापुत्रो की टोली ने मातृशक्ति का स्वागत आरती उतारकर किया।

उल्लेखनीय है कि पत्थलगांव विकासखंड के बेलडेगी में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है।नारी सशक्तिकरण वर्ष के दौरान उक्त यज्ञ का आयोजन किया गया है।गायत्री परिवार के मूल उद्देश्य मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग के अवतरण के मद्देनजर सतत गायत्री परिवार देवकार्य में जुटी रहती है।

उक्त यज्ञीय कार्यक्रम का आयोजन 13 से 16 अप्रैल तक होगा।जिसमें 14 अप्रैल को देवस्थापना के साथ यज्ञीय कार्यक्रम की शुरुआत होगी।इस आयोजन में भारतीय संस्कृति में कराए जाने वाले सभी संस्कार निःशुल्क कराए जाएंगे।आयोजकों ने बताया कि दीक्षा,यज्ञोपवीत,विद्यारंभ, नामकरण,मुंडन,पुंसवन समेत अन्य संस्कारों के लिए पंजीयन शुरु कर दिया गया है।कार्यक्रम के द्वितीय दिवस मध्यान्ह पश्चात आदिवासी सम्मेलन का भी आयोजन रखा गया है।

उक्त कार्यक्रम के संचालन के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से छत्तीसगढ़ जोन समन्वयक सुखदेव निर्मलकर, जोन समन्वयक उत्तरप्रदेश नरेंद्र सिंह ठाकुर,पुष्कर राज,ज्ञानेश्वर,नरेंद्र भाई,प्रताप जी बेलडेगी पधारे हुए हैं।पत्थलगांव गायत्री परिवार के ट्रस्टी पवन अग्रवाल , दौलतराम चौहान , राजकुमार पैंकरा, गणेश्वर बेहरा , दिलीप भगत , शांतेश्वर यादव , भीमसेन स्वर्णकार , रत्नाकर खुटिया की अगुवाई में कलशयात्रा निकाली गई जिसमें खरगोन जिला मध्यप्रदेश सहित हजारों महिलाओं ने कलश उठाकर नाचते गाते नगर भ्रमण कर बेलडेगी ग्राम रवाना हुएआ। आयोजन समिती से जगत राम भगत,भुनेश्वर यादव,जयराम भगत, इंद्रो भगत,मुरलीधर खुंटिया समेत सभी ग्रामवासी सतत गुरुकार्य में सहयोग कर कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब