... आयोजन - श्रीहरि अखंड कीर्तन नाम यज्ञ का भव्य आयोजन, कार्यक्रम में पद्मश्री जगेश्वर यादव समेत समाज के प्रबुद्धजनों को किया गया सम्मानित,रायकेरा अखंड कीर्तन में उमड़े श्रद्धालु।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

आयोजन - श्रीहरि अखंड कीर्तन नाम यज्ञ का भव्य आयोजन, कार्यक्रम में पद्मश्री जगेश्वर यादव समेत समाज के प्रबुद्धजनों को किया गया सम्मानित,रायकेरा अखंड कीर्तन में उमड़े श्रद्धालु।

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,31 मार्च 2024

By योगेश थवाईत

बगीचा के रायकेरा में श्री हरि अखंड कीर्तन नामयज्ञ का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें आयोजन समिती के द्वारा समाज को गौरवान्वित करने वाले पद्मश्री जगेश्वर यादव,नव नियुक्त सिविल जज संतोष यादव व उनके पिता,सेवानिवृत मंडल संयोजक बसंत गृही व न्यायाधीश गुलापन यादव के पिता को साल श्रीफल समेत राधाकृष्ण की स्वर्ण प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि रायकेरा में पिछले शुक्रवार को देवस्थापना के साथ श्रीहरि अखंड कीर्तन नामयज्ञ की शुरुआत की गई।जिसमें बगीचा समेत जिले के विभिन्न गांव से कीर्तन मंडली ने आकर संकीर्तन में भाग लिया।हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे,हरे कृष्णा हरे कृष्णा,कृष्णा कृष्णा,हरे हरे अखंड हरि कीर्तन के माध्यम से श्रद्धालुओं ने उक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

अखंड हरि कीर्तन आयोजन समिती के लीलाधर गृही,दानी यादव,मिथलेश यादव,नेमनारायण पटेल,विनोद गृही,कुलदीप गृही,महेश्वर गृही,कविराज यादव,नंदलाल यादव,सुरेंद्र,विनोद यादव,ब्रजनाथ,रवि यादव, गोकुल यादव,रामेश्वर यादव, कमलेश, जयंत,तिलेश्वर समेत अन्य समाज के लोगों ने पद्मश्री जगेश्वर यादव,बसंत गृही व सिविल जज संतोष,गुलापन यादव व उनके पिता का सम्मान किया।उक्त कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों एवं समाज के लोगों का भरपूर योगदान रहा।



Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब