... खबर पत्रवार्ता : 65 करोड़ की लागत से संवरेगा पाठ का खुड़िया क्षेत्र,कैलाश गुफा समेत खुड़िया रानी स्थल तक होगा सड़क का निर्माण,जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने किया भूमिपूजन,जो कहा सो किया,मोदी की गारंटी में हर काम की गारंटी तय - रायमुनि,त्वरित स्वीकृति के लिए विधायक ने सीएम विष्णुदेव का जताया आभार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर पत्रवार्ता : 65 करोड़ की लागत से संवरेगा पाठ का खुड़िया क्षेत्र,कैलाश गुफा समेत खुड़िया रानी स्थल तक होगा सड़क का निर्माण,जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने किया भूमिपूजन,जो कहा सो किया,मोदी की गारंटी में हर काम की गारंटी तय - रायमुनि,त्वरित स्वीकृति के लिए विधायक ने सीएम विष्णुदेव का जताया आभार।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,11 मार्च 2024

By योगेश थवाईत

जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने अपने पहले घोषणा पर अमल करते हुए मां खुड़िया रानी पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया।उल्लेखनीय है कि चुनाव से पहले क्षेत्रवासियों ने मांग रखी थी कि खुड़िया रानी पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जाए।जिसपर विधायक रायमुनि भगत ने सबसे पहले इसके भूमिमूजन का वादा किया था।जिसपर शासन से स्वीकृति पश्चात अब लगभग 65 करोड़ की लागत से कई सड़कों का कार्य अब शुरु हो रहा है।

जशपुर विधायक रायमुनि भगत ने बताया कि बगीचा से रौनी,पंडरापाठ व माता खुड़िया रानी,कैलाश गुफा पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया गया है।उक्त कार्य की लागत लगभग 65 करोड़ है।

रौनी में आयोजित उक्त कार्यक्रम में विधायक रायमुनि भगत ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त सड़कों के निर्माण से खुड़िया क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ग्रामीणों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।आसानी लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।उन्होंने इसकी स्वीकृति के लिए सीएम विष्णुदेव साय का धन्यवाद किया है। 

उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जशपुर विधायक रायमुनी भगत जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,मण्डल अध्यक्ष सलोने मिश्रा, हरिशंकर यादव,केशव यादव,जिला महामंत्री अनिल जायसवाल रजनी प्रधान,प्रतिमा भगत,गौरी शंकर यादव,सावन राम,पतरु राम,गम्भीर साय,दीपू मिश्रा,दिवाकर यादव,अमन सिंह समेत भाजपा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।लोक निर्माण विभाग के ईई वीरेंद्र चौधरी एवं ठेकेदार भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट