... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश का हुआ असर,राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए बढ़ाई गई तिथि,ऑनलाईन आवेदन अब 15 मार्च तक,ऐसे घर बैठे कर सकते हैं नवीनीकरण,हर व्यक्ति तक पहुंचे योजना का लाभ पहली प्राथमिकता : विष्णुदेव साय

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश का हुआ असर,राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए बढ़ाई गई तिथि,ऑनलाईन आवेदन अब 15 मार्च तक,ऐसे घर बैठे कर सकते हैं नवीनीकरण,हर व्यक्ति तक पहुंचे योजना का लाभ पहली प्राथमिकता : विष्णुदेव साय

रायपुर, टीम पत्रवार्ता,25 फरवरी 2024

छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य दिनांक 15 मार्च 2024 तक बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आम नागरिक की सुविधा का ध्यान रखते हुए राशन कार्ड नवीनीकरण  की तारीख बढ़ाने के निर्देश दिए थे।  ताकि सभी पात्र हितग्राही अपना आवेदन प्राथमिकता से कर सकें।

इसी कड़ी में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने  ऑनलाईन नवीनीकरण के आवेदन के लिए   तारीख  आगामी 15 मार्च 2024 तक बढ़ाने के  संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।

खाद्य विभाग के संचालक श्री जितेन्द्र शुक्ला ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग के द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोेक्ता संरक्षण विभाग का नया मोबाईल एप्प तैयार किया गया है, इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। राशनकार्डधारी अपने मोबाईल में इस एप्प के जरिए नवीनीकरण के लिए इलेक्ट्रानिक आवेदन ऑनलाईन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे हितग्राही जिनके पास एन्ड्राईड मोबाईल नहीं है अथवा जहां पर मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं है वहां उचित मूल्य दुकान स्तर पर ऑनलाईन प्रक्रिया के जरिए राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा भी दी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब