... खबर पर नजर : "पूर्व मंत्री गणेश राम भगत की जनसुवाई आज,जल,जंगल,जमीन का नारा होगा बुलंद,ग्रामीणों के आमंत्रण पर अखिल भारतीय जनजातीय सुरक्षा मंच की टीम आज मिलेगी ग्रामीणों से,टाँगरगांव स्टील प्लांट को लेकर बन रही विरोध की रणनीति ....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

खबर पर नजर : "पूर्व मंत्री गणेश राम भगत की जनसुवाई आज,जल,जंगल,जमीन का नारा होगा बुलंद,ग्रामीणों के आमंत्रण पर अखिल भारतीय जनजातीय सुरक्षा मंच की टीम आज मिलेगी ग्रामीणों से,टाँगरगांव स्टील प्लांट को लेकर बन रही विरोध की रणनीति ....

पत्थलगांव,टीम पत्रवार्ता 11 जुलाई 2021

BY प्रदीप ठाकुर 

जशपुर जिले के पहले औद्योगिक स्टील प्लांट की स्थापना को लेकर आगामी 4 अगस्त को होने वाले जनसुनवाई से पहले ग्रामीणों ने विरोध की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।जल,जंगल,जमीन और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने अखिल भारतीय जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत को आमंत्रित किया है।

आज दिनांक 11 जुलाई 2021 को दोपहर 1 बजे जशपुर जिले के कांसाबेल तहसील के ग्राम टाँगर गांव में ग्रामीणों के आमंत्रण पर अखिल भारतीय जनजातीय सुरक्षा मंच की टीम राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत के नेतृत्व में टाँगरगांव पहुँचेगी । स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर स्टील प्लांट के विरोध में रणनीति तय किए जाने की खबर है।जनजातीय सुरक्षा मंच ने आह्वान किया है कि यदि आप भी चाहतें है कि हमारा जशपुर इस बीमारी से दूर रहे तो आप अपने सुझाव के साथ सादर आमंत्रित हैं ।

जल जंगल जमीन हमारा है,स्टील प्लांट हटाओ,जशपुर बचाओ के नारे को बुलंद किये जाने की तैयारी जनजातीय सुरक्षा मंच ने शुरू कर दी है ।पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने बताया कि बिना जमीन पर उतरे लड़ाई कैसे शुरु होगी।आज वे वहां जाएँगे जहाँ स्टील प्लांट लगाने की तैयारी हो रही है।वहां ग्रामीणों से चर्चा के बाद आगे की रणनीति बनेगी

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब