... CRIME : सरेराह मोबाईल लूटकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार,कुनकुरी पुलिस सायबर सेल की मदद से पंहुची आरोपी तक ...

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

CRIME : सरेराह मोबाईल लूटकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार,कुनकुरी पुलिस सायबर सेल की मदद से पंहुची आरोपी तक ...

 


कुनकुरी,टीम पत्रवार्ता,10 जून 2021

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार  है कि दिनांक 25/12/2020 को प्रार्थी विशाल अग्रवाल थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वह रात को करीब 9:00 बजे कुंती लाज के सामने पैदल टहल रहा था उस समय अपने हाथ में रखे मोबाइल रेडमी नोट 7 प्रो को दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मोटरसाइकिल से आकर लूट करके ले गए जिस पर से थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 116/20 धारा 392,34 भादवि  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी कुनकुरी  भास्कर शर्मा ने पत्रवार्ता को बताया कि सायबर सेल की मदद से आरोपी राहुल कुमार गुप्ता उर्फ विक्की पिता अवध बिहारी 22 वर्ष निवासी मैनपाट से लूट किए हुए सामान को बरामद कर आज दिनांक 10/6/21 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।आरोपी राहुल गुप्ता उर्फ विक्की पूर्व में भी चोरी के  प्रकरण में कई बार जेल जा चुका है। प्रकरण का  अन्य 1 आरोपी वर्तमान में फरार है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव के दिशा-निर्देशन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जशपुर सुश्री उनैजा खातून अंसारी , एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में , थाना प्रभारी कुनकुरी  भास्कर शर्मा, प्रआ मोहन बंजारे ,आरक्षक प्रमोद,जितेंद्र गुप्ता,अजय श्रीवास्तव,अमित,प्रदीप की आरोपी के गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट