... CRIME : "जशपुर जिले में असामाजिक तत्व सक्रिय" "पैसा निकालो नहीं तो गोली मार दूँगा" NH 43 में कट्टे की नोक पर नकाबपोशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम,मयाली क्रेशर के मुंशी को धमकाया,मामला दर्ज ...सुरक्षा व्यवस्था पर उठने लगे सवालिया निशान

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

CRIME : "जशपुर जिले में असामाजिक तत्व सक्रिय" "पैसा निकालो नहीं तो गोली मार दूँगा" NH 43 में कट्टे की नोक पर नकाबपोशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम,मयाली क्रेशर के मुंशी को धमकाया,मामला दर्ज ...सुरक्षा व्यवस्था पर उठने लगे सवालिया निशान


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,17 जून 2021

BY योगेश थवाईत 

एक बार फिर से जशपुर में अज्ञात नकाबपोशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।दो बाईक में सवार होकर छः लोगों ने कट्टे की नोक पर लगभग  18 हजार  5 सौ रूपए के साथ एक मोबाईल लूटकर अपने साथ ले गए।एनएच 43 में हुई लूट की इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।लूट की वारदात क्रेशर में काम करने वाले मुंशी के साथ हुई है जिसपर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही है

मुंशी ने दर्ज कराई एफआईआर

तेलीटोली जशपुर निवासी सुभाष सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह सत्येन्द्र सिंह के मयाली क्रेशर में मुंशी का काम करता है।13 जून को मयाली क्रेशर से ड्राईवर प्रेम प्रकाश तिर्की और अभय कुमार के जरिये हाईवा क्रमाँक CG-14-ML-1875 में ग्राम झरगाँव उसने गिट्टी भेजा था।जिसके पेमेंट के लिए उसने अपने ड्राईवरप्रेम प्रकाश से बात की थी कि वह और  हिमांशु सोनी क्रेशर से जशपुर जाने के लिए निकल रहे हैं तुम रास्ते में मुझे पैसा दे देना कहकर जशपुर के लिए मोटरसायकल क्रमांक CG-14 - MB-1050 में सवार होकर जशपुर जानें के लिए निकले थे

NH 43 में हुई वारदात 

ग्राम खटंगा डामरप्लांट जानें वाली रोड के पास पहुँचे थे उसी समय प्रेम प्रकाश हाईवा ट्रक को लेकर आया और गाडी रोककर मुझे 19000/- रूपये 500-500/- रूपये का 38 का नोट दिया और मेंरे साथी हिमांशु सोनी के साथ निकले और कमला फ्युल पेट्रोल पंप में रूककर दो सौ रूपये का पेट्रोल डलाकर करीब 7/53 बजे जशपुर जा रहे थेमोटर सायकल को खुद सुभाष चला रहा था कि लोरो बगीचा के आगे पुलिया के पास पहुँचे थे कि पीछे तरफ से एक सफेद रंग का बिना नंबर का पल्सर NS  160 में एवं काले रंग का होंडा साईन मोटरसायकल में तीन  तीन लोग सवार होकर पहुँचे और प्रार्थी के मोटरसायकल के सामने अड़ा दिये

होण्डा साईन में सवार दो व्यक्ति उतरे तथा सफेद रंग की पल्सर में सवार दो व्यक्ति उतरे और एक व्यक्ति ने सुभाष के कान के पास कट्टा अड़ा दिया और पैसा निकालो नहीं तो गोली मार दूँगा की धमकी देने लगा।डरकर सुभाष ने पैकेट में रखा 18500/- रूपये निकाल कर दे दिया

इसके बाद उसके साथी हिमांशु सोनी को एक व्यक्ति चाकु अडाते हुए बैग को लूट लिया और बैग को चेक करनें लगा उसमें कुछ नहीं था तो बैग को फेंक दिया और पॉकेट में रखे एक जीओ कंपनी का कीपेड मोबाईल सेट जिसमें जीओ का सीम नम्बर 9399492206 को लूट लिये और किसी को मत बताना नहीं तो जान से मार देंगे कहते हुए भाग गए 

सुभाष ने बताया कि उनके पीछे पीछे हम लोग भी जशपुर की ओर जानें लगे तो लोरो दोफा से कस्तुरा रोड में वे लोग मोटर सायकल से भागे उनका उम्र करीब 20-25 वर्ष के थे तथा जींस टीशर्ट पहनें थेसभी लोग काला रंग का गमछा से मूँह को बांधे थे अंधेरा होनें के कारण हम लोग उनके मोटर सायकल का नंबर एवं कपडा का रंग नहीं देख सके वे लोग हिन्दी भाषा बोल रहे थे

वारदात के बाद डरकर वे वहाँ से जशपुर चले गये और अपने मालिक सत्येन्द्र सिंह को घटना की जानकारी दी जिसके बाद 14 जून को मामले की शिकायत दर्ज कराई गई ।दुलदुला पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट व धारा 395 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब