... जागरुकता : "सृजन" ने मितानिनों को दिया "ऑक्सीमीटर" का प्रशिक्षण,COVID 19 के टीकाकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

जागरुकता : "सृजन" ने मितानिनों को दिया "ऑक्सीमीटर" का प्रशिक्षण,COVID 19 के टीकाकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न...


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,15 जून 2021

BY योगेश थवाईत

जिले के बगीचा अंचल में कार्य कर रही सामाजिक संस्था सृजन के द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र बगीचा में मितानिनों को ऑक्सीमीटर के उपयोग के बारे में  प्रशिक्षित किया गया।यहाँ बीएमओ आरएन दुबे की उपस्थिति में सृजन संस्था द्वारा मितानिन  व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 20 नग ऑक्सीमीटर व एन 95 मास्क का वितरण किया गया

उक्त कार्यक्रम में  परियोजना अंतर्गत  15 गांवों  की मितानिन  को कोविड टीकाकरण जागरूकता  व ऑक्सीमीटर के उपयोग के बारे में  प्रशिक्षित किया गया।



कार्यक्रम में कोविड 19 के वेक्सिनेशन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया व जनता में  इसकी जागरूकता  को लेकर मितानिन व स्वयं सेवी सस्थाओं की गतिविधियों  पर डॉ आरएन दुबे ने अपनी बात रखी।उल्लेखनीय है कि सृजन संस्था बगीचा ब्लॉक में  15 गॉंव में HDFC परिवर्तन के  समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम  के अंतर्गत आजीविका संवर्धन एवं  कल्याणकारी गतिविधियों में सलग्न है

प्रोजेक्ट मैनेजर लक्ष्मण जेठानी ने कार्यक्रम संबधी जानकारी के साथ कोविड 19 के प्रति जागरूकता की मुहिम में सृजन संस्था की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला व संस्था  द्वारा आगामी सप्ताह  में 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बगीचा को उपलब्ध कराने की बात कही। 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब