... सरोकार : हाथी प्रभावितों से मिलने पंहुचे राष्ट्रीय जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ नंदकुमार साय कहा मानव और हाथी के बीच द्वन्द गंभीर समस्या,मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए वन विभाग को मुआवजा देने के

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


सरोकार : हाथी प्रभावितों से मिलने पंहुचे राष्ट्रीय जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ नंदकुमार साय कहा मानव और हाथी के बीच द्वन्द गंभीर समस्या,मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए वन विभाग को मुआवजा देने के

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,15 जून 2021

BY योगेश थवाईत 

राष्ट्रीय जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष तथा भाजपा नेता डॉ नंदकुमार साय कल ग्राम जमुना में जंगली हाथी के हमले से मृत हुए लोगों के परिजनों से मिलने ग्राम जमुना पंहुचे जहाँ उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रगट की और मृतकों के परिवार को उन्होंने संबल प्रदान किया।

उन्होंने हाथियों से बचने के लिए जागरूकता लाने के संबंध में अपनी ओर से आवश्यक समझाईश दी और ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।उन्होंने वन विभाग के आला अफसरों से भी बात की। इस दौरान उनके द्वारा हाथियों के द्वारा किए गए नुकसान के लिए शासन द्वारा दी जा रही क्षतिपूर्ति के संबंध में जानकारी ली गई। तथा हाथियों से बचाव के संबंध में उनके द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस तपकरा में वन विभाग के स्थानीय रेंजर के साथ भी चर्चा की गई। श्री साय के साथ  थाना प्रभारी तपकरा   बीएन शर्मा व रेंजर अभिनव केसरवानी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें

ब्रेकिंग जशपुर : सर्पदंश से कोरवा महिला की दर्दनाक मौत,समय पर इलाज नहीं,घटना के बाद जागा सरकारी तंत्र,पंचायत सचिव ने सीईओ को किया गुमराह।