... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "साल बीज" की "मुनाफाखोरी" पर भड़कीं सांसद गोमती साय,उड़ीसा झारखंड से साल बीज की आवक पर वन विभाग सवालों के घेरे में,सांसद ने कहा वन अमला तत्काल इस पर रोक लगाए,सभी खरीदी केंद्रों का करेंगी सघन दौरा...

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "साल बीज" की "मुनाफाखोरी" पर भड़कीं सांसद गोमती साय,उड़ीसा झारखंड से साल बीज की आवक पर वन विभाग सवालों के घेरे में,सांसद ने कहा वन अमला तत्काल इस पर रोक लगाए,सभी खरीदी केंद्रों का करेंगी सघन दौरा...

 


जशपुर/पत्थलगांव, टीम पत्रवार्ता,27 जून 2021

वनोपज साल बीज की खरीद बिक्री में इस समय खासा झोलझाल चल रहा है जिले के सभी साल संग्रहण केंद्रों में आम जन का साल न लेकर छत्तीसगढ़ राज्य व जशपुर की सीमा से लगे राज्य उड़ीसा,झारखंड के व्यापारियों से कम दामो में साल बीज की खरीदी की शिकायत सांसद गोमती साय से की गई है

रायगढ़ सांसद गोमती साय ने बताया कि वन विभाग द्वारा स्थानीय संग्राहकों से साल बीज की खरीदी न कर मुनाफा कमाने के लिए जशपुर की सीमा से लगे अन्य राज्य उड़ीसा व झारखण्ड के व्यपारियों से सस्ते दर पर व्यापक पैमाने में साल बीज खरीदकर समर्थन मूल्य में बेचे जाने की शिकायत मिल रही है । 

शिकायतकर्ताओं ने उन्हें जानकारी दी है कि अन्य राज्य के व्यापारी छत्तीसगढ़ में साल बीज को व्यापक पैमाने में खपा रहे हैं।वहीं स्थानीय संग्राहको से साल बीज की खरीदी नहीं हो रही है।

सांसद ने कहा कि वे प्रत्येक साल बीज केंद्रों का निरीक्षण करेंगी व साल बीज के संग्राहको के घर घर पर्ची की जांच करेंगी..उन्होंने कहा कि हमारे जिलेवासियो का हक छीनकर दूसरे राज्य के व्यापारियों को मुनाफा देना कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।

उन्होंने विभाग को चेतावनी दी है कि अन्य राज्य से ख़रीददारी करके मुनाफाखोरी करने से विभाग अभी भी सम्हल जाए वरना अंजाम बुरा होगा।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब