... एडमिशन : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 26 जून तक आवेदन आमंत्रित,प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पूरी होगी एडमिशन प्रक्रिया,कैसे करें आवेदन ..?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


एडमिशन : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 26 जून तक आवेदन आमंत्रित,प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पूरी होगी एडमिशन प्रक्रिया,कैसे करें आवेदन ..?

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,16 जून 2021


एकलव्य आदर्श  आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में 60 सीट के मान से विद्यार्थियों को चयन परीक्षा के माध्यम से प्रवेशित किया जाना है।  जिसमें कक्षा 6 वीं हेतु बालक 90, बालिका 150 स्वीकृत सीट शामिल है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सन्ना में विकास बालिका के 60 सीट, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, जशपुर में बालक के 30 व बालिका के 30  सीट, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, दुढरूडाड, बालक के 30 व बालिका के 30  सीट, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखरापारा बालक के 30 व बालिका के 30  सीट स्वीकृत है।

सहायक आयुक्त ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2021 दिन गुरुवार को समय प्रातः 10.30 से अपराह्न 12.30 तक आयोजित किया जाना है। परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राएं जिनकी आयु 01 जुलाई 2021 को 11 से 13 वर्ष के मध्य हो, प्रवेश के समय 5वीं उत्तीर्ण हो तथा छग का मूल निवासी हो, सम्मिलित हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिये है। विद्यालय में प्रवेश हेतु विशेष पिछड़ी जनजाति (पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर) को प्राथमिकता दी जायेगी। अनुसूचित जनजाति के दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु 05 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेगा, एकलव्य एकलव्य विद्यालय में कार्यरत अमले के कर्मचारियों को अधिकतम 02 बच्चों को डे-स्कालर के रूप में विद्यालय में अध्ययन की सुविधा प्रदान की जायेगी एवं विद्यालय निर्माण में भूमि दान एवं अन्य विकास कार्य में सहयोग करने वाले गैर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों हेतु 02 सीट आरक्षित है।
 
नक्सल हिंसा में अभिभावक खोने वाले बच्चों को 02 सीटों में प्रवेश दिया जाएगा।  इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी 26 जून 2021 तक कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास एवं प्राचार्य, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से आवेदन प्राप्त व जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट