... सरोकार : पत्थलगांव कोविड केयर सेंटर का आरती सिंह ने किया निरिक्षण,मरीजों से मुलाक़ात कर जाना हालचाल,कोविड सेंटर में बना अनुकूल माहौल

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

सरोकार : पत्थलगांव कोविड केयर सेंटर का आरती सिंह ने किया निरिक्षण,मरीजों से मुलाक़ात कर जाना हालचाल,कोविड सेंटर में बना अनुकूल माहौल

पत्थलगांव,टीम पत्रवार्ता,26 मई 2021

BY प्रदीप ठाकुर

पत्थलगांव मुख्यालय में शासकीय कालेज स्थित कोविड केयर सेंटर का प्रदेश कांग्रेस महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह एव अन्य कार्यकर्ताओ ने दौर किया।यहां कोरोना मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उन्होंने मरीजों का हाल चाल जाना।

इस दौरान ऑक्सीजन एव भाप मशीन समेत पौष्टिक भोजन की उपलब्धता समेत अन्य सुविधाओं की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर श्रीमती आरती सिंह ने केयर सेंटर में कार्यरत स्टाफ नर्स एव स्वास्थ्य विभाग की टीम से मुलाक़ात कर दिन-रात अपनी जान की परवाह किये बिना मरीजों की देखभाल करने पर साधुवाद देते हुवे यहा भर्ती हुवे मरीजों एव स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीजों का भी हाल चाल लिया।

श्रीमती सिंह ने यहां के मरीजों एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में आप सभी जिस तरह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है वह हर एक व्यक्ति का मनोबल और हौसला बुलंद करने वाली है।

इस मौके पर हरगोविंद अग्रवाल ने यहां से डिस्चार्ज होने पर अपने घर जाते समय सभी मरीजों से मौखिक संवाद कर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली।

इस दौरान श्रीमती आरती सिंह के साथ कुलविन्दर भाटिया, हरगोविंद अग्रवाल,रवि जायसवाल,अंकित शर्मा,रामकिशन यादव समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने यहां भर्ती मरीजों का हौसला बढाते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि हम सब मिलकर इस लड़ाई को जरूर जितेंगे। सभी मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर वापस लौटेंगे ।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब