... BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : प्रदेश में 31 मई तक LOCKDOWN जारी रखने का आदेश,"राज्य शासन ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को दिया निर्देश,कुछ छूटों के साथ बढ़ाई गई लॉक डाऊन की अवधि,जानें किसे मिलेगी छूट किसपर रहेगा प्रतिबंध।इस आदेश के अनुसार कलेक्टर जिलों में छूट का लेंगे निर्णय।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : प्रदेश में 31 मई तक LOCKDOWN जारी रखने का आदेश,"राज्य शासन ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को दिया निर्देश,कुछ छूटों के साथ बढ़ाई गई लॉक डाऊन की अवधि,जानें किसे मिलेगी छूट किसपर रहेगा प्रतिबंध।इस आदेश के अनुसार कलेक्टर जिलों में छूट का लेंगे निर्णय।

रायपुर,टीम पत्रवार्ता,15 मई 2021

प्रदेश में संक्रमण को देखते हुए राज्यशासन ने आगामी 31 मई तक लॉक डाऊन को बनाए रखने का आदेश जारी किया है।हांलाकि लॉकडाऊन के दौरान आवश्यक सामग्री,फल,सब्जियों के लिये छूट के भी निर्देश कलेक्टरों को दिए गए हैं।उल्लेखनीय है कि पिछले 1 माह से प्रदेश में लॉक डाऊन है जिसके कारण लोगों को आवश्यक सामग्री समेत कई प्रकार की परेशानी हो रही है।जिसे देखते हुए राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को स्थानीय स्थिति का आंकलन कर छूट देने का निर्देश दिया है।

प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी,आईजी,कमिश्नर को जारी किए गए आदेश में निर्देशित किया गया है कि 15 मई के बाद बढ़ाए जाने वाले लॉक डाऊन में संक्रमण के मामलों को देखते हुए कुछ छूट दी जा सकती है।

सभी मामलों में जिले के कलेक्टर को यह छूट दी गई है कि क्या कोई विशेष छूट प्रदान करना है या नहीं। हालांकि यह केवल स्थानीय व्यापारी,सहयोगियों आदि के परामर्श से किया जा सकता है कि किनको छूट देनी है।

हालांकि,यह भी कहा गया है कि कोई भी कोई भी जिला निम्नलिखित छूट से अधिक छूट की अनुमति नहीं देगा।यह आदेश 31 मई, 2021 तक लागू होगा जिसमें कलेक्टर निर्णय के लिए सक्षम अधिकारी होंगे।इस आदेश के तहत सभी कलेक्टर स्थानीय स्तर पर उचित आदेश जारी करेंगे।

4 मई की छूट के बाद जो खोल सकते हैं (कलेक्टर की अनुमति से)

1. सभी सरकारी श्रम सुरक्षा और कोरोना एसओपी प्रोटोकॉल के लागू होने पर निजी निर्माण गतिविधियां।

2. किराना और दैनिक जरूरतों, सब्जियों और फलों से संबंधित केवल व्यक्तिगत दुकानें। 

दुकानें खुलने के बावजूद होम डिलीवरी को बढ़ावा मिलता रहेगा।

3. मांस, मुर्गी, अंडे, मछली, दूध, दूध उत्पाद बेचने वाली दुकानें। 

यहां भी होम डिलीवरी को बढ़ावा मिलता रहेगा।

4. बैंक, डाकघर सभी ग्राहकों के लिए, लेकिन 50% कर्मचारियों के साथ और उचित सामाजिक / शारीरिक दूरी के उपाय।

5. सभी रजिस्ट्रियों के लिए बुनियादी कर्मचारियों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय। टोकन प्रणाली/ऑनलाइन प्रणाली लागू की जानी है (पिछले वर्ष की तरह)।

6. लोक सिलाई केंद्र / पसंद केंद्र।

यह भी खोला जाना है लेकिन प्रतिबंधों के साथ

1. स्थापित बाजार दैनिक आधार पर खोले जा सकते हैं,लेकिन ऑड-ईवन नंबर की दुकानें वैकल्पिक दिनों में खुल सकती हैं, या वैकल्पिक रूप से सप्ताह में 6 दिन।

वैकल्पिक दिनों में सड़क के दोनों ओर दुकानें खोली जा सकती हैं। 

कोई जिला क्षेत्र दुकानों के उद्घाटन या समापन को लागू नहीं करेगा।

2. शाम 5 बजे तक थोक अनाज की दुकानों को अनुमति दी जाए।

3. ई-कॉमर्स जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट।

4. रात 10 बजे तक होटल और रेस्तरां से होम डिलीवरी की अनुमति। भोजन के आर्डर रात 9 बजे तक लिए जा सकते हैं।

5. लोड,अनलोड का कार्य थोक सब्जियों और फलों को उतारने का काम किसी भी समय रात 10.00 बजे से सुबह 6.00 बजे के बीच किया जा सकता है। 

जिला प्रशासन स्थानीय समय तय कर सकता है, लेकिन सुबह छह बजे के बाद कभी नहीं।

6. प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल्स, हार्डवेयर, एसी, कूलर जैसी स्थानीय व्यक्तिगत और निर्माण संबंधी दुकानें सप्ताह में 6 दिन खोलने की अनुमति दी जा सकती है।

7. अधिकतम 10 व्यक्तियों के लिए अनुमति के साथ विवाह और अंतिम संस्कार।

इनपर है पूर्ण प्रतिबंध

1. सभी मंडी और सब्जी बाजार (रायपुर में शास्त्री मार्केट जैसे बड़े बाजार) जनता के लिए नहीं खुलेंगे। (सब्जी का थोक व्यपार)

2. होटल और रेस्तरां (केवल होम डिलीवरी की अनुमति है)।

3. मैरिज हॉल, सिनेमा हॉल, जिम।

4. मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, सुपर मार्केट, पार्क, शोरूम, अन्य सामान्य स्थान।

5. समूह उपस्थिति वाले सभी धार्मिक स्थल।

6.सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक सभा, सार्वजनिक विरोध निषिद्ध रहेंगे।

7. कोचिंग कक्षाएं।

8. स्कूल और कॉलेज (छात्रों के लिए), छात्रावास (केवल परीक्षा देने वाले छात्रों को छोड़कर)। सरकार के अनुसार परीक्षा की अनुमति दी जा सकती है।

9. शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी (केवल ऑनलाइन डिलीवरी की अनुमति होगी)

10. तेलीबांधा, बुद्ध तालाब, जंगल सफारी, अन्य राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य जैसे पर्यटक स्थल 31.05.2021 तक बंद रहेंगे।

11. पान ठेला, गोलगप्पे ठेले, और इसी तरह के मोबाइल भोजनालयों, चौपाटी, ठेला और सड़क किनारे छोटी भोजनालयों की दुकानों की अनुमति नहीं है।

12. सैलून / स्पा

13. सरकार में जनता की आवाजाही या उपस्थिति। कार्यालय, विशिष्ट आदेशों को छोड़कर। (रजिस्ट्री कार्यालय जो खोले जाएंगे)।

D सभी दुकानें और प्रतिष्ठान प्रत्येक कार्य दिवस पर शाम 5.00 बजे के बाद बंद रहेंगे, रविवार को छोड़कर, और अगले कार्य दिवस पर खोलने की अपनी सामान्य अनुसूची के अनुसार खुलेंगे।

E उपरोक्त बी4 और बी5 को छोड़कर, शाम 5.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक रात्रि लॉकडाउन का पूर्ण प्रवर्तन होगा।

F हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।केवल पेट्रोल पंप, अस्पताल चिकित्सा प्रतिष्ठान, दवा की दुकानें, पीडीएस दुकानें, दूध की होम डिलीवरी, पालतू जानवरों की दुकानें, एलपीजी, समाचार पत्र और फलों, सब्जियों और अन्य अनुमत सामानों की होम डिलीवरी और रविवार को सेवाओं की अनुमति दी जाएगी।

रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के जिले उपरोक्त छूट प्रदान कर सकते हैं। अन्य जिले अपनी स्थानीय स्थितियों का आँकलन कर उक्त समूह के आधार पर निर्देशों के अनुरूप प्रारंभिक छूट दे सकते हैं।जिसके लिए कलेक्टर निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र होंगे।

-----------------------------------------

आदेश

All Coll.s, SPs, IGs, Commissioners - 

Pl note the following, regarding relaxations to be permitted in lockdown extension beyond 15th May...

Pl. note that LOCKDOWN is NOT BEING ENDED  in the state. Only certain further relaxations are being given, depending on covid status & risks faced in each district.

A. To be further opened, in addition to what was allowed as per May 4th relaxations in Part A.  -

2. Individual shops/individual shops only, relating to kirana & daily needs, vegetables & fruits. Despite opening of shops, Home delivery will continue to be encouraged.

1. All govt. & private construction activities, on condition of labour safety & corona SOP Protocols as applicable.

4. Banks, post offices for all clients, but with with 50% staff & appropriate social/physical distancing measures.

3. Shops selling Meat, poultry, eggs, fish, milk, milk products only. Here also, Home delivery will continue to be encouraged.

1. Established markets may be opened on daily basis, but with odd-even numbered shops opening on alternate days, or alternatively shops on each side of a road on alternate days, for 6 days a week. No district wll implement Zone-based opening or closing of shops. Coll.s & SPs to decide modalities in consultation with local traders associations.

5. Registry offices, with basic staff, for all registries. Token system/online system to be implemented (like last year).

6. Lok sewa kendra/choice centres.

B. To be opened but with restrictions  - 

5. Loading & unloading of goods, cargo, wholesale vegetables & fruits can be done any time between 10.00 pm and 6.00 am. District administration can decide local timings, but never later than 6.00 am in morning.

2. Wholesale grain shops to be allowed till 5.00 pm.

3. E-commerce like Amazon & Flipkart.

4. Home delivery from hotels & restaurants to be allowed till 10.00 pm. Food orders can be taken till 9.00 pm.

1. All mandi & vegetables markets (mass markets like Shastri Market in Raipur) shall not open to public. (Sabzi ki Thok vyapar)

6. Local personal & construction related shops like plumbing, electricals, hardwares, ACs, Coolers, can be allowed to open 6 days a week.

7. Marriages & funerals with permission for 10 persons max.

C. Not to be opened -

2. Hotels & restaurants (only home delivery permitted). 

3. Marriage halls, Cinema Halls, Gyms.

8. Schools and Colleges (For Students), hostels (except for students giving exams only). Exams may be allowed as per Govt. of CG orders.

4. Malls, Clubs, Swimming pools, Super Markets, Parks, Showrooms, other common places.

5. All religious places having groups attendance.

6. All social, cultural, religious, political assembly, public protests shall remain prohibited, except as in B7 above.

7. Coaching classes.

9. Liquor Shops not to open (only online delivery to be permited)

13. Movement or attendance of public in Govt. Offices, except by specific orders. (Exception for Registry offices which shall be opened).

10. Tourists Spots like Telibandha, Budha Talab, Jungle Safari, other National Parks & Sanctuaries, to remain closed upto 31.05.2021.

11. Pan Thelas, golgappa thelas, and similar mobile eateries, Chaupati, Thelas and small road side eatery shops not to be allowed.

12. Saloon/Spa

D. All shops & establishments shall remain closed after 5.00 pm on every working day, except Sundays, and shall open as per their normal schedule of opening on the next working day.

G. Districts of Raipur, Durg & Rajnandgaon can provide above relaxations. Other districts to assess their own local situations & opt for the first category of relaxations as per instructions given in this group, on May 4th in part B.

E. There shall be complete enforcement of night lockdown from 5.00 pm till 6.00 am, except as per B4 & B5 above.

F. There will be a complete lockdown every Sunday. Only petrol pumps, hospitals  medical establishments, medicine shops, PDS shops, milk home delivery, pet shops, LPG, newspapers and home delivery of fruits, vegetables, and other permitted goods and services will be allowed on Sundays.

H. Coll.s are given flexibility to choose whether to provide a particular relaxation or not,  however it shall be only in consultation with local traders associations etc.

Coll.s to issue appropriate local orders immediately.

However, in the interests of state-wide uniformity, it is strongly advised that no district shall permit more relaxations than as mentioned above.

I. Above shall apply till 31st May, 2021.

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब