... गौरव : "पहाड़ी कोरवा" छात्रा अनिता बाई ने मारी बाजी,12वीं कक्षा की मेरिट सूची में बनाया स्थान,जशपुर जिले को किया गौरवान्वित,कलेक्टर,एसडीम समेत आला अधिकारियों ने दी बधाई

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

गौरव : "पहाड़ी कोरवा" छात्रा अनिता बाई ने मारी बाजी,12वीं कक्षा की मेरिट सूची में बनाया स्थान,जशपुर जिले को किया गौरवान्वित,कलेक्टर,एसडीम समेत आला अधिकारियों ने दी बधाई

 


 

By योगेश थवाईत,जशपुर,

टीम पत्रवार्ता 25 दिसंबर 2020

जिले की पहाड़ी कोरवा छात्रा अनिता बाई ने कक्षा 12 वी की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर  जिले  को गौरवान्वित किया है।जशपुर जिले में जिला कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के कारण जिले मे लगातार शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार हुआ है और कई उपलब्धियाँ हासिल हुई है। 

इसी कड़ी  में अब एक और नाम शामिल हो गया  जब जिले के बगीचा विकास खंड के महादेवडाँड़ स्थित शासकीय  हायर सेकेंडरी विद्यालय की पहाड़ी कोरवा जनजाति की छात्रा अनीता बाई ने कक्षा 12वीं मे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी  अत्यंत पिछडी जनजाति वर्ग के लिये पृथक से घोषित टॉप वन  की प्रावीण्य सूची  में स्थान प्राप्त किया है। यह घोषणा माध्मिक शिक्षा मंडल द्वारा की गई है। इस सूची मे कुल 5 विद्यर्थियो को उनके प्राप्तांक के आधार पर स्थान मिला है।

बीईओ मनीराम यादव ने बताया पहाड़ी कोरवा जनजाति की  बालिका अनिता बाई बगीचा विकास खंड के सेंधवार  ग्राम में रहती है, इनके पिता बुधराम पंडरापाठ  के बालक आश्रम में  भृत्य के पद पर कार्यरत है, इनकी माता सानियो बाई  गृहणी है। इनके पास  खेती हेतु भूमि है  और अनिता खेती में अपने माता पिता का हाथ भी बंटाती है। प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने से उसके माता ,पिता काफी खुश है। यह पहला अवसर है जब जशपुर जिला से इस वर्ग का  कोई विद्यार्थी प्रदेश स्तर पर प्रवीण्य सूची मे स्थान प्राप्त। करने मे सफल हुआ हो। 

अनिता बाई की इस सफलता पर  जिला कलेक्टर महादेव कावरे एवं सीईओ जिला पंचायत  केएस मंडावी  एसडीएम  बगीचा रोहित व्यास,जिला शिक्षा अधिकारी एनकुजूर,विनोद गुप्ता,संजीव शर्मा,अवनीश पांडेय,संजय दास,सरीन राज,विकासखंड  शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव,सहायक विकास खंड अधिकारी दिलीप टोप्पो  ने बधाई देते हुए  उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब