कोंडागांव,टीम पत्रवार्ता,08 अप्रैल 2020
छत्तीसगढ़ के एक जवान के शहादत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है।शहीद जवान कोंडागांव जिले के पतोड़ा का रहने वाला है जो जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं दे रहा था।
जवान का शव आज फोर्स के चार्टेड प्लेन से लाए जाने की खबर है।शहीद जवान शिवलाल नेताम को रायपुर माना कैम्प में श्रद्धांजलि दी जाएगी जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर गृहग्राम के लिए रवाना किया जाएगा।
इस घटना से पूरे परिवार के साथ समूचा गांव स्तब्ध है।वहीं पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।शहीद जवान की है दो बेटियां हैं जिनमें बड़ी बेटी सातवीं कक्षा में पढती है।वहीं शहीद जवान पतोड़ा गांव के पूर्व सरपंच दुसुलाल नेताम के बेटे हैं।खबर मिलते के साथ पूरा गांव अश्रुपूरित नयनों से अपने शहीद बेटे का इंतजार कर रहा है।
0 Comments