... पहल :- एक ऐसा स्कूल जहां बच्चों ने अपनाया स्वागत का अनूठा तरीका.....फिर हुआ शाला प्रवेशोत्सव

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

पहल :- एक ऐसा स्कूल जहां बच्चों ने अपनाया स्वागत का अनूठा तरीका.....फिर हुआ शाला प्रवेशोत्सव


जशपुर (योगेश थवाईत,पत्रवार्ता) बगीचा विकासखंड के प्राथमिक शाला रंगापाठ में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश का आयोजन किया गया जहां अतिथियों के स्वागत करते हुए बच्चों ने अतिथियों को पौधे भेंट किये और वृक्षारोपण का संदेश दिया।

संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव सह वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ जिसमें जनपद पंचायत बग़ीचा के सीईओ विनोद कुमार सिंह शामिल हुए।उन्होंने  मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
बच्चों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं पौधे देकर किया। सीईओ,बीईओ,बीआरसी,मंडल संयोजक ने नव प्रवेशी बच्चों को फूलमाला,तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाया और शाला प्रवेश कराया। 

सीईओ विनोद सिंह ने बताया कि मैं पहले शिक्षक था,मुझे ग्रामीण क्षेत्र व बच्चों, शिक्षकों से खासा लगाव है।उन्होंने बताया कि शिक्षा समाज एवं देश की रीढ़ है। शाला प्रवेश उत्सव पर उन्होंने शत प्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाने की अपील की है,साथ ही उन्होंने कहा कि मैं देवडांड संकुल को आदर्श संकुल केन्द्र के रूप में देखना चाहता हूं। 

विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमआर यादव ने कहा शिक्षक अपने बसाहट अंतर्गत शाला त्यागी एवं अप्रवेशी  बच्चों का शत प्रतिशत अपने शाला में प्रवेश कराएं। बीआरसी ने बताया कि सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु शिक्षा बहुत ही आवश्यक है।पालक अपने बच्चों को नियमित रूप से शाला भेजें।

वृक्षारोपण के संबंध में उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है, इसलिए वृक्षारोपण करें । बच्चों के द्वारा देशभक्ति नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में 62 बच्चों को शाला प्रवेश कराया गया। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बीईओ, बीआरसी,मंडल संयोजक,पंचायत सचिव एवं पंचों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।


संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार जताया गया तथा शाला प्रवेश उत्सव सह वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक शाला रंगापाठ के प्रधान पाठक यू केरकेट्टा,शिक्षक लव कुमार गुप्ता,अधीक्षक राजकुमार राम एवं संकुल के समस्त शिक्षक गण को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब