... जशपुर की महिलाएं कैसे रहेंगी महफूज , क्या किया जशपुर पुलिस ने ?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

जशपुर की महिलाएं कैसे रहेंगी महफूज , क्या किया जशपुर पुलिस ने ?

जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) जशपुर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए यदि आप चिंतित हैं तो सावधान हो जायें अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं ,जरुरत है तो बस जशपुर पुलिस के साथ की,जी हाँ विश्व महिला दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर द्वारा कोतवाली थाना में महिला सेल का शुभारंभ कर दिया  गया हैउन्होंने कहा है कि महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ा कर ही हम अपने देश व प्रदेश का गौरव बढ़ा सकते हैं।जिले  में महिला पुलिस सेल की शुरुआत नारी सशक्तिकरण व सुरक्षा की दिशा में मजबूत कदम  है।

अब महिलाएं बेझिझक दर्ज करवा सकतीं है शिकायत
कोतवाली थाना में महिला सेल का उद्घाटन करने के पश्चात  संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला दिवस के दिन बहनों को अपने भाईयों से यह वचन लेना चाहिए कि वे दूसरी बहनों की भी रक्षा करेंगे।नारी सशक्तिकरण की सार्थकता तब होगी जब थाना ही नहीं,अपितु प्रत्येक कार्यालय में महिलाएं पुरुषों के समक्ष खुलकर अपनी बात कह सकेगी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी अपने विचार रखते हुए इसे नारी सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कदम बताया।


महिलाओं को थाना में ही मिलेगी कानून व सुरक्षा संरक्षण की सुविधा
जिले के एसपी प्रशांत सिह ठाकुर ने महिला अधिकारी एव कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित कियामहिला सेल प्रारम्भ किये जाने से महिलाओं के लिए कानून व संरक्षण से संबंधित अनेक जानकारियां व सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि महिला सलाहकार अधिकारी के रूप में महिला पुलिस निरीक्षक अनिता प्रभा मिंज को महिला से की जिम्मेदारी दी गयी है वे ही इसकी प्रभारी होंगी।


"अपराधी द्वारा छेड़छाड़ की घटना से बचाव के लिए छात्राएं  व महिलाएं फोन से भी अपराध की सूचना दे सकेंगी जिसपर तत्काल कार्यवाही हो सकेगी ।"


महिला सेल की शुरुवात के साथ सेवा,सहयोग व सुरक्षा की झलक
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर,अति पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी,एसडीओपी जशपुर एसडीओपी आरएस परिहार, महिला सेल प्रभारी अनिता प्रभा मिंज एवं थाना प्रभारी जशपुर,तथा प्रभारी रक्षित निरीक्षक जितेंद्र कुमार चंद्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे 
=====================================================================

जशपुर पुलिस बस नाम ही काफी है 
यहाँ क्लिक करें ☝

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब