... सरोकार : महिला "SDM" की नई पहल "हमर अँचरा",इससे रोशन होंगे गाँव,मिलेगा शुद्ध जल,बच्चों को पोषण के साथ और भी बहुत कुछ,जानिए "जनभागीदारी से जनसरोकार तक" एसडीएम का पूरा मास्टर प्लान......क्या कुछ है खास.....?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

सरोकार : महिला "SDM" की नई पहल "हमर अँचरा",इससे रोशन होंगे गाँव,मिलेगा शुद्ध जल,बच्चों को पोषण के साथ और भी बहुत कुछ,जानिए "जनभागीदारी से जनसरोकार तक" एसडीएम का पूरा मास्टर प्लान......क्या कुछ है खास.....?

जशपुर, टीम पत्रवार्ता,04 फरवरी 2021

BY योगेश थवाईत

जशपुर जिले में सतत् अपने रचनात्मक कार्यक्रमों से सुर्ख़ियों में रहने वाली महिला एसडीएम सुश्री ज्योति बी कुजूर ने बगीचा अनुभाग में एक नई पहल की शुरुआत की है जिसे उन्होंने नाम दिया है "हमर अंचरा" ....जिसका क्रियान्वयन पुर्णतः जनसहभागिता से किया जाना सुनिश्चित किया गया है।इसके लिए बाकायदा समिति का गठन कर हर वर्ग के लोगों को शामिल कर अंशदान इकठ्ठा करने का काम शुरु कर दिया गया है।एसडीएम,तहसीलदार,नगर पंचायत अधिकारी,पार्षद,पत्रकार,नागरिक व ग्राम पंचायत,जनपद पंचायत के  जनप्रतिनिधियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

जिले की बगीचा अनुविभागीय अधिकारी ज्योति बी कुजूर ने कुछ दिनों पहले एक बैठक का आयोजन किया जिसमें उन्होंने जनसहभागिता से जनसरोकार के मुद्दे पर कुछ योजनाओं को संचालित करने का प्रस्ताव रखा जिस पर आम लोगों की सहमती बनने के बाद हमर अंचरा नाम से एक समिति का गठन किया गया जिसमें शासकीय अधिकारी कर्मचारी समेत नागरिक,जनप्रतिनिधि व पत्रकार भी शामिल हैं

क्या है हमर अंचरा 

बगीचा अनुभाग के सुदूर इलाकों में आशा की किरण पंहुचाने की परिकल्पना स्थानीय प्रशासन ने जनभागीदारी से करने की एक नई शुरुआत की हैजहाँ शासन की योजनाएं नियमों में बंधे होने के साथ हर किसी के लिए सुलभ नहीं हो पाती जहाँ जरुरतमंदों को भी कई बार योजना का लाभ नहीं मिल पाता वहीँ कई ऐसी योजनाएं जो जरुरी हैं पर शासन की योजना में शामिल नहीं हो पाती ऐसे ही कुछ विशेष आवश्यकताओं के मद्देनजर इस योजना की शुरुआत शत प्रतिशत जनभागीदारी से की गई है

उक्त योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में एसडीएम सुश्री ज्योति बी कुजूर ने बताया कि ब्लाक के सुदूर ईलाकों में कुपोषित बच्चों को लाभ पंहुचाना वहीँ किशोर बालक बालिकाओं को कैरियर गाईडेंस देने के कार्य को सहिया भेंट के नाम से चलाया जाएगा जिसमें समित की टीम गाँव गाँव तक पंहुचेगी और ऐसे वर्ग से मिलकर उनकी समस्या को सुलझाने का उनका सहयोग करने का प्रयास करेगी।

दिव्यांग लोगों को कला व कानून की जानकारी के साथ,वृद्ध जनों को विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा परिवार के जरुरतमंदों को "छाँव और पाँव" के तहत छाता चरण पादुका वितरण करना इस योजना में शामिल किया गया है।


आयरन फ़िल्टर वाटर की होगी स्थापना 

एसडीएम ने बताया कि ब्लाक के कई हिस्सों में बोरिंग के जल में आयरन की अधिकता है जिसके सेवन से ग्रामीणों को कई गंभीर बीमारियाँ होती हैं।ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां आयरन फ़िल्टर की स्थापना जनभागीदारी से सुनिश्चित की जानी है।प्रारंभिक चरण में देवडांड,रोकड़ापाठ,गायबुड़ा व कामारिमा में इको फ़िल्टर प्रदान किया जाएगा।

हर घर इंजोर से रोशन होगा गाँव

हमर अंचरा के जनभागीदारी कार्यक्रम में हर घर इंजोर के तहत जिन घरों में लाईट नहीं है वहां लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।वहीँ दवा के जरुरतमंदों को निःशुल्क दवा का भी वितरण किया जाएगा।उक्त योजना का क्रियान्वयन पुर्णतः जनभागीदारी से किया जा रहा है।संकलित अंशदान को बैंक में जमा करने के बाद विधिवत प्रस्ताव सहमती के बाद सम्बंधित योजना में उक्त राशी का उपयोग किया जा सकेगा। 

SDM व नागरिक डोर टू डोर पंहुचे 

गुरुवार को एसडीएम् सुश्री ज्योति बी कुजूर के नेतृत्व में जनपद सीईओ विनोद सिंह,तहसीलदार रौशनी तिर्की,टीडी मरकाम,बीईओ मनीराम यादव,मंडल संयोजक बसंत गृही समेत प्रशासनिक अमले के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधी शंकर गुप्ता,राजेश अग्रवाल,बजरंग अग्रवाल समेत अन्य नागरिक व पत्रकार स्थानीय बगीचा बाजार में निकले जहाँ हमर अंचरा कार्यक्रम के लिए अंशदान एकत्रित किया गया।तहसीलदार टीडी मरकाम ने बताया की आज उक्त कार्यक्रम में बगीचा नगर से एक लाख अस्सी हजार दो सौ रु का अंशदान एकत्रित किया गया है।एसडीएम ने सभी अंश्दानियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।   

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब