... बिग ब्रेकिंग 2020: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ऐलान, बोर्ड परीक्षाएं दो हिस्सों में, UGC/AICTE समाप्त,भारत की नई शिक्षा व्यवस्था लागू,5 वीं तक मातृभाषा व स्थानीय भाषा में शिक्षा,हर विधा की एक मान्यता,11 वीं के बाद होगा डिग्री,डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्स,ऑनलाइन ई लर्निंग पर जोर

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

बिग ब्रेकिंग 2020: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का ऐलान, बोर्ड परीक्षाएं दो हिस्सों में, UGC/AICTE समाप्त,भारत की नई शिक्षा व्यवस्था लागू,5 वीं तक मातृभाषा व स्थानीय भाषा में शिक्षा,हर विधा की एक मान्यता,11 वीं के बाद होगा डिग्री,डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्स,ऑनलाइन ई लर्निंग पर जोर

नई दिल्ली, टीम पत्रवार्ता,29 जुलाई 2020

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तैयार करने के लिए विश्व की सबसे बड़ी परामर्श प्रक्रिया चलाई गई।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की परामर्श प्रक्रिया 26 जनवरी 2019 से 31 अक्टूबर 2019 तक आयोजित

उच्च शिक्षा में ये बदलाव

उच्च शिक्षा में मल्टीपल इंट्री और एग्जिट का विकल्प

पांच साल का कोर्स वालों एमफिल में छूट

कॉलेजों के एक्रेडिटेशन के आधार पर ऑटोनॉमी

मेंटरिंग के लिए राष्ट्रीय मिशन

हायर एजुकेशन के लिए एक ही रेग्यूलेटर

लीगल एवं मेडिकल एजुकेशन शामिल नहीं

सरकारी और प्राइवेट शिक्षा मानक समान

नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (एनआरएफ) की होगी स्थापना

शिक्षा में तकनीकी को बढ़वा

दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा में बदलाव

8 क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्सेस शुरू

स्कूली शिक्षा में ये बदलाव

3 से 6 साल के बच्चों के लिए अर्ली चाइल्डहुड केयर एवं एजुकेशन

एनसीईआरटी द्वारा फाउंडेशनल लिट्रेसी एवं न्यूमेरेसी पर नेशनल मिशन शुरु

9वीं से 12वीं की पढ़ाई की रुपरेखा 5+3+3+4 के आधार पर

बच्चों के लिए नए कौशल: कोडिंग कोर्स शुरू

एक्सट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज-मेन कैरिकुलम में शामिल

वोकेशनल पर जोर: कक्षा 6 से शुरू होगी पढ़ाई

नई नेशनल क्यूरिकुलम फ्रेमवर्क तैयार: बोर्ड एग्जाम दो भाग में

रिपोर्ट कार्ड में लाइफ स्किल्स शामिल

साल 2030 तक हर बच्चे के लिए शिक्षा सुनिश्चित

प्रतियोगी परीक्षाएं

एनटीए द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सभी पर लागू नहीं)

एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखारियला निशंक ने दी शुभकामनाएं

एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखारियला निशांक ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से भारत अपने वैभव को पुनः प्राप्त करेगा। NEP2020 को गुणवत्ता, पहुंच, जवाबदेही, सामर्थ्य और समानता के आधार पर एक समूह प्रक्रिया के अंतर्गत बनाया गया है। जहां विद्यार्थियों के कौशल विकास पर ध्यान दिया गया है वहीं पाठ्यक्रम को लचीला बनाया गया है ताकि वे अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का सफलतापूर्वक मुकाबला कर सके।

एचआरडी मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से जहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं वहीं समावेशी शिक्षा प्रदान करने के लिए भी हमने सार्थक कदम उठाए हैं। नई शिक्षा नीति 2020 को समान, समावेशी और जीवंत बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हम माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत को ज्ञान आधारित महाशक्ति बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।

एचआरडी मंत्री रमेश पोखारियला ने कहा कि मेरा मानना है कि नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से हम भारत को गुणवत्ता परक, नवाचार युक्त, प्रौद्योगिकी युक्त और भारत केंद्रित शिक्षा दे पाने में सफल होंगे। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज कैबिनेट ने भारत के शैक्षिक परिदृश्य को नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दी है जिसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का आभारी हूँ।



Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब