... फिर से प्रताड़ित हुई महिला,चार लोगों ने मिलकर सरेराह महिला के साथ क्या किया

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


फिर से प्रताड़ित हुई महिला,चार लोगों ने मिलकर सरेराह महिला के साथ क्या किया

पत्थलगाँव(पत्रवार्ता.कॉम) तमाम कोशिशों के बावजूद महिला प्रताड़ना के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं इस बार मामला है जशपुर के पत्थलगाँव का जहाँ चार लोगों ने मिलकर महिला समेत उसके पिता के साथ सरेराह मारपीट की घटना को अंजाम दिया इतना ही नहीं खुलेआम उन्होंने गन्दी गन्दी गलियां भी महिला कों दीं...महिला का कुसूर बस इतना था की वो अपने बच्चो से मिलने उनके स्कुल जा रही थी .....

शिकायत आवेदन में प्रार्थिया ने बताया की वह ग्राम बोखी सकरसिया की रहने वाली है जिसका मायका पीठाआमा है 2007 में उसकी शादी ग्राम बोखी के खिरोद यादव के साथ हुई थी जिनसे 2 बच्चे 1 लड़का 1 लड़की है2013 में पति के गुजर जाने के बाद वह पिछले साल अपने ससुराल से वापस मायके आ गयी,तब से दोनो बच्चे उसके दादा दादी के संरक्षण में मामा ससुर हुरदानंद यादव महुआ टिकरा के पास रखकर पत्थलगांव शिशु मंदिर में पढवा रहे है

तीसरी में पढने वाले दोनों बच्चों की परीक्षा ख़त्म होने पर अपने  मां पिताजी एवं दीदी टोभा यादव के साथ बच्चो को देखने शिशु मंदिर पत्थलगांव आये जहाँ उनको लेने के लिए प्रार्थिया का मामा ससुर हुरदा का बेटा केशव आया थाउससे प्रार्थिया ने कहा की वह अपने बच्चों से मिलने आई है जिस पर वह मना किया और बोला कि नही देखने दूंगा और फोन करके अपने घर वालो को बता दिया कि मै बच्चो को देखने आयी हूं 

इतने में हुरदानंद ,नीरज एक मोटर सायकल में दूसरे मोटर सायकल में हीरा हुंदरू आए और शिशु मंदिर से पहले सड़क में ही उतरते हुये तुम लोग बच्चा देखने आये हो कहकर गन्दी गालियाँ व अपशब्दों का प्रयोग करने लगे इस दौरान पिताजी को हुरदा और हीरा हाथ मुक्का से मरने लगे जिससे उनके पीठ, बांए घुटने में चोट लगा  है इसके बाद केशव और नीरज दोनो ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए 2,3 झापड़ जड़ दिया और बच्चों से मिलने से भी मना कर दिया 

चार आरोपियों पर मामला दर्ज 
 पत्थलगाँव पुलिस ने आरोपी हुरदानन्द यादव ,हीरा यादव ,नीरज यादव ,केशव यादव  के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है वहीँ  महिला को सरेराह प्रताड़ित किये जाने के मामले में पुलिस जांच कर रही है 
===========================
ताजा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें 



Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट