... ब्रेकिंग पत्रवार्ता न्यूज : अजब प्रेम की खौफनाक कहानी: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता न्यूज : अजब प्रेम की खौफनाक कहानी: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश।

 

कोंडागांव, टीम पत्रवार्ता, 12 जुलाई 2025

माधुर्य और समर्पण से शुरू हुआ एक प्रेम संबंध कैसे हैवानियत और खून-खराबे में तब्दील हो गया, इसकी मिसाल कोंडागांव जिले में सामने आई। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। मगेदा जंगल में मिला अधजला शव जब पुलिस ने बरामद किया, तब कोई नहीं जानता था कि इसके पीछे तमिलनाडु से उड़ीसा तक फैली एक खौफनाक साजिश छिपी है।

घटना की शुरुआत: जंगल में अधजला शव

30 जून को माकड़ी थाना क्षेत्र के मगेदा जंगल में पुलिस को एक अधजला शव मिला। जांच के दौरान मृतक की पहचान एक एंटी-रेबीज वैक्सीन की जली पर्ची के जरिए धर्मवीर (33), निवासी नाथम, तमिलनाडु के रूप में हुई। पर्ची से मिले नाम से जांच ने नया मोड़ लिया।

 तकनीकी सबूतों से खुली परतें

तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल से जानकारी मिली कि धर्मवीर के साथ 27 जून को एक युवक विदेश मरकाम भी था। मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगालने पर पता चला कि घटना के दिन विदेश मगेदा जंगल में था और लगातार नंबर बदल रहा था।

प्रेम, शक और हत्या: पर्दाफाश हुई साजिश

विदेश और धर्मवीर की पत्नी रवीना नागरची (उर्फ गागरची) के बीच अवैध प्रेम संबंध थे। धर्मवीर पत्नी पर शक करता था और अक्सर विवाद होते थे। इसी के चलते दोनों ने मिलकर धर्मवीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

विदेश 27 जून को धर्मवीर को इलाज के बहाने धरमपुरी से उड़ीसा के रायघर ले गया, जहां पहले से खरीदे क्रिकेट बैट और पेट्रोल के साथ सुनसान जंगल में ले जाकर सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को जलाने की कोशिश की। लेकिन बारिश की वजह से शव पूरी तरह नहीं जल सका।

पुलिस की सतर्कता से खुला राज

कोंडागांव पुलिस की बारीकी से की गई जांच और साइबर टीम की तत्परता ने इस खौफनाक साजिश की परतें उधेड़ दीं। विदेशी मरकाम को कोंडागांव बस स्टैंड से और रवीना को ग्राम कुकरेल से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

विदेश मरकाम, पिता लच्छानाथ मरकाम (30), निवासी कंडेतरा, थाना कुदई, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा)

रवीना नागरची उर्फ गागरची (23), निवासी उमरगांव, थाना सिहावा, जिला धमतरी; वर्तमान पता ग्राम कुकरेल, थाना नगरी।

पुलिस की सराहना

कोंडागांव पुलिस ने सटीक निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और टीमवर्क से इस प्रेम और हत्या के घातक गठजोड़ का भंडाफोड़ किया है। यह केस न केवल कानून व्यवस्था की जीत है, बल्कि रिश्तों की आड़ में चल रहे विश्वासघात और अपराध के गंभीर संदेश भी देता है।


रिपोर्ट: टीम पत्रवार्ता

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट