रायपुर/जशपुर, टीम पत्रवार्ता,15 जुलाई 2025
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने जिला जशपुर के एम.आई.एस. प्रशासक श्री लालमन साय को उनके कर्तव्यों में लापरवाही और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस के असंतोषजनक उत्तर के बाद की गई है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि श्री साय का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियमों का उल्लंघन है। उन्हें निलंबन अवधि में सरगुजा संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय में मुख्यालयित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
🔹 क्या है मामला?
लालमन साय पर कार्यालयीन जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी करने का आरोप है, जिसके चलते उन पर यह कार्रवाई की गई है।निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सरगुजा संभाग में निर्धारित किया गया है।
शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि दायित्वों में कोताही और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
टीम पत्रवार्ता | जशपुर
0 Comments