... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : थाने के CCTV में कैद हुई पूरी घटना,रिपोर्ट दर्ज कराने थाना आए फरियादी से पूरे परिवार ने जमकर की मारपीट,पुलिस जवान हुए चोटिल,पत्थरबाजी की कोशिश..हमलावर 5 आरोपी गिरफ्तार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता : थाने के CCTV में कैद हुई पूरी घटना,रिपोर्ट दर्ज कराने थाना आए फरियादी से पूरे परिवार ने जमकर की मारपीट,पुलिस जवान हुए चोटिल,पत्थरबाजी की कोशिश..हमलावर 5 आरोपी गिरफ्तार।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,18 जून 2025

जशपुर जिले के बगीचा में देर रात थाना परिसर में घुसकर एक परिवार ने फरियादी के साथ जमकर मारपीट की है।इतना ही नहीं अपने पालतू कुत्ते से आरक्षक पर भी हमला करवाते हुए उसे घायल कर दिया गया है।मामले में बगीचा पुलिस ने हमलावर पिता पुत्र मां बेटी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दरअसल बगीचा थाने में अपनी शिकायत लेकर आए दो युवक जैसे ही थाने पहुंचे यहां पूरे परिवार ने उनपर पहले ही ताबड़तोड़ हमला करना शुरु कर दिया।हमलावरों के साथ आए कुत्ते ने भी वफादारी निभाते हुए अपने मालिक की ओर से पुलिस के आरक्षक को काट लिया।देखते ही देखते मामला बेहद गंभीर हो गया।थाना के बाहर हुई इस घटना की पूरी रिकॉर्डिंग भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

देखिए Video 

नियम कानून को ताक में रखते हुए हमलावर परिवार ने कानून हाथ में ले लिया और पुलिस को भी निशाना बनाया।हालांकि जल्द ही हमलावर परिवार का भ्रम टूट गया और पुलिस से उलझने उसको महंगा पड़ा।

पुलिस ने सबक सिखाते हुए हमलावरों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।पुलिस ने तीन महिला व दो पुरुषों सहित सभी पांच आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।आरोपियों के विरुद्ध थाना बगीचा बी एन एस की धारा 296,351(2), 118(1), 191(2), 132 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में

1जाकिर हुसैन पिता रियाज मोहमद 55 साल 

2.सागीर हुसैन पिता जाकिर हुसैन 22 साल 

3 रिजवाना खातून पति जाकिर हुसैन 42 साल 

4.सहेला खातून पिता जाकिर हुसैन 23 साल 

5.सबीना खातून पिता जाकिर हुसैन 25 साल  

सभी निवासी कोरिया कर्मा, थाना बरही, जिला हजारीबाग (झारखण्ड) के रहने वाले हैं जो बस स्टैंड बगीचा वार्ड नंबर 07 थाना बगीचा जिला जशपुर में निवासरत हैं।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 जून की रात्रि करीब 12.00 बजे बगीचा निवासी प्रार्थी दीपक जायसवाल थाना में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने आया था।उसी समय आरोपी सागिर हुसैन,साबिर हुसैन,जाकिर हुसैन तथा उसके घर की महिलाएं थाना पहुंचकर थाना परिसर में ही प्रार्थी दीपक जायसवाल व उसके भाई तथा उसके साथ आए व्यक्तियों के साथ हाथ मुक्का से मारपीट शुरू कर दिए । 

मारपीट होता देखकर थाना पहरा ड्यूटी में तैनात आरक्षक क्रमांक 644 धनेश्वर राम के द्वारा आरोपीगणों को प्रार्थी व उसके साथियों के साथ थाना परिसर में मारपीट करने से मना किया गया, जिस पर आरोपीगण उत्तेजित होकर आरक्षक धनेश्वर मिंज के साथ झूमा झटकी करने लगे, जिससे आरक्षक धनेश्वर राम गिर गया, तभी बीच बचाव करने आए थाना के स्टाफ प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह व एएसआई राजकुमार पैकरा के साथ भी आरोपियों के द्वारा धक्का मुक्की की गई।  

आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते को इशारा करते हुए, पुलिस वालो को काटने हेतु कहने पर ,पालतू कुत्ते ने आरक्षक धनेश्वर राम के पैर में गंभीर रूप से काट लिया ।जिससे धनेश्वर राम घायल हो गया।मौके पर अन्य पुलिस स्टाफ के पहुंचने पर आरोपीगण थाना से भाग गए थे। 

पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 296,351(2), 118(1), 191(2), 132 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को सूचित करने पर उनके द्वारा मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, पुलिस के साथ झूमा झटकी और आरक्षक धनेश्वर राम के पालतू कुत्ते से काटने से गंभीर रूप से घायल होने से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी बगीचा को निर्देश दिया गया I 

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम के द्वारा प्रातः रेड कार्यवाही कर आरोपीगण को हिरासत में लेकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।

मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम ,एएसआई उमेश प्रभाकर , एएसआई बैजंती किंडो,एएसआई नरेश मिंज,प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह,आरक्षक विनोद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।थाना परिसर में पुलिस के साथ विवाद करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट