ब्रेकिंग जशपुर : प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कलेक्टर ने किया तहसीलदारों का तबादला,जिले में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की हुई नवीन पदस्थापना, कुनकुरी, कांसाबेल,बागबहार में नए तहसीलदार की पदस्थापना....
ब्रेकिंग जशपुर : प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कलेक्टर ने किया तहसीलदारों का तबादला,जिले में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की हुई नवीन पदस्थापना, कुनकुरी, कांसाबेल,बागबहार में नए तहसीलदार की पदस्थापना....
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले में प्रशासनिक कार्य को दृष्टिगत रखते हुए जशपुर में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को नवीन पदस्थापना किया है। जिसमें श्री प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी को तहसीलदार कुनकुरी, श्री सूर्यकांत साय को कुनकुरी से तहसीलदार कांसाबेल एवं श्री उदयराज सिंह को प्रभारी तहसीलदार कांसाबेल से उप तहसील बागबहार में पदस्थ किया गया है।
Post a Comment
0
Comments
पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें
जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
0 Comments