रायपुर,टीम पत्रवार्ता, 15 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ सरकार की ऐतिहासिक ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ ने श्रद्धालुओं की आस्था को नया आयाम देते हुए 22,000 से अधिक यात्रियों को अयोध्या धाम के दर्शन कराने का लक्ष्य पार कर लिया है। योजना की शुरुआत से अब तक 27 विशेष ट्रेनें अयोध्या धाम के लिए रवाना हो चुकी हैं।
आज रायपुर रेलवे स्टेशन से 850 श्रद्धालुओं की पहली विशेष ट्रेन को राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मंच से जय श्रीराम के उद्घोष और छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य की झलक ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए इसे “प्रदेश की सांस्कृतिक चेतना को नई उड़ान देने वाली ऐतिहासिक योजना” बताया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प की साकार प्रतिमूर्ति है, जिसमें हर नागरिक को श्रीराम के दर्शन कराने की गारंटी दी गई थी।
योजना की परिकल्पना 23 फरवरी 2024 को पर्यटन मंडल और IRCTC के बीच एमओयू के साथ हुई थी। इसकी औपचारिक शुरुआत 5 मार्च 2024 को रायपुर से मुख्यमंत्री द्वारा पहली ट्रेन रवाना कर की गई थी।
अब तक बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग-बस्तर संभागों से भी विशेष ट्रेनों का संचालन हो चुका है। इस योजना के तहत प्रत्येक संभाग से साप्ताहिक तीर्थ यात्रा का क्रम जारी रहेगा।
।। टीम पत्रवार्ता।।
0 Comments