रायपुर(पत्रवार्ता.कॉम) जब बात हो परिवर्तन की तो कब कहाँ से इसकी शुरुआत हो जाए यह किसी को पता नहीं होता...जिस गिरफ्तारी के बाद भूपेश जेल गए उन्होंने मुद्दे को कांग्रेस के पक्ष में भुना लिया ..इतना ही नहीं ..रघुपति राघव राजा राम का यह वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि प्रदेश में माहौल कांग्रेस के पक्ष में बनता नजर आ रहा है ,हालाकि कई बार समीकरण बनेंगे बिगड़ेंगे ,पर वाकई हवा जब अपना रुख बदलती है तो अच्छे अच्छों की छुट्टी हो जाती है ....यहाँ युवा इसे खूब पसंद कर रहे हैं और बड़े परिवर्तन का संकेत भी दे रहे हैं ..
फिलहाल विपक्ष अपनी सशक्त भूमिका में नजर आ रहा है वहीँ सत्तादल अपनी ही हरकतों से उलझता चला जा रहा है ...बहरहाल आगामी चुनावी मौसम दिलचस्प होगा अब देखना होगा कि परिवर्तन की हवा आंधी में बदलती है या नहीं ....?
वीडियो देखने के लिए निचे क्लिक करें ....
0 Comments