सन्ना(पत्रवार्ता.कॉम) जशपुर जिले की सन्ना पुलिस ने दो ग्रामीणों के घर से 280 गांजे के पौधे बरामद किये हैं मिली जानकारी के अनुसार दोनो ग्रामीण गांजे के पौधे की खेती कर रहे थे ...दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है..
मामला है बगीचा के पाठ इलाके के सन्ना थाने के अंतर्गत खखरा गाँव का जहाँ आरोपी चंद्रा राम पिता रतिया राम के घर से 12 फीट के 250 नग गंजे के पौधे जप्त किये गए हैं वहीँ आरोपी सदीक राम पिता चमरू राम के घर से 30 नग गंजे के पौधों की जप्ती की गई है ...
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर सन्ना पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर खखरा गाँव में दबिश दी जहाँ उन्हें गांजे की खेती की पूर्व सुचना मिली थी... दोनों आरोपी अपने घर के बाड़ी में गांजे की खेती कर रहे थे,तत्काल सन्ना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गंजे के पौधों को जप्त कर लिया .....
सन्ना पुलिस ने नशे के बड़े सौदागरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है,थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों को तत्काल इस प्रकार की सुचना देनी चाहिए जिससे त्वरित कार्यवाही की जा सके .....
0 Comments