... EXCLUSIV- खबर जरा हट के- सांसद की जिंदादिली के कायल हैं लोग,आम दिलो में यूं हीं राज नहीं करते

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


EXCLUSIV- खबर जरा हट के- सांसद की जिंदादिली के कायल हैं लोग,आम दिलो में यूं हीं राज नहीं करते


जशपुर से योगेश थवाईत।


जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) लगातार रिमझिम बारिश के बीच सुहावने मौसम का मजा लेने राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव अपने परिवार के साथ जशपुर की सड़कों पर घूमते नजर आए।

जाहिर सी बात है सांसद महोदय बाद में पहले तो जशपुर के राजा हैं वैसे भी उनकी मिलनसारिता के सभी कायल हैं।

वाक्या कुछ खास नहीं पर चाय की चुस्कियों के साथ मौसम का मजा लेते हुए आप इस खबर को पढ़ सकते हैं।जशपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति रवि मिश्रा राधास्वामी मंदिर के पास भुट्टे की दुकान में खड़े थे।राजा साहब बगल से गुजर रहे थे।अब मौसम सुहावना था भला गर्म भुट्टो का मजा कौन लेना नहीं चाहेगा.? राजा साहब ने भी गाड़ी रोक दी और भुट्टो का मजा ले लिया। अब गाड़ी रुकी तो जाहिर सी बात है तस्वीरें भी कैद हो गईं।

साहब की जिंदादिली के आज भी लोग 
कायल हैं आखिर उनकी मिलनसारिता के 
जलवे केवल यहीं नहीं बल्कि दिल्ली तक है।
विरोधी भले ही कमान सौंपने की फिराक में नही 
पर इतना तो तय है आदर्श अस्तित्व रखने वाले 
सांसद महोदय के पास ही लोगों के दिलो में राज
 करने वाली चाभी है। 

लिहाज विरोधियों को एक बार नहीं सौ बार सोचना होगा।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट