जशपुर/बगीचा, टीम पत्रवार्ता, जुलाई 2025
बगीचा के प्रसिद्ध शिव धाम श्री कैलाश नाथेश्वर गुफा में इस बार पूर्व की भांति सावन मेले का आयोजन होगा।दरअसल मेला प्रबंधन द्वारा ग्राम पंचायत गायबुड़ा में वन क्षेत्र कैलाश गुफ़ा स्थित वन कक्ष क्रमांक पीएफ 1297 (करंज प्लांटेशन) में सावन मेला आयोजित करने की योजना थी।जिसपर आपत्ति दर्ज कराते हुए मामले में एसडीएम को ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर मेला स्थल यथावत रखने की मांग की थी।
एसडीएम प्रदीप राठिया ने मौका मुआयना किया जिसमें उन्होंने देखा कि गायबुडा में प्रस्तावित मेला स्थल पर करंज का वृहद प्लांटेशन है जिससे पौधों को क्षति होगी।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र वन विभाग द्वारा सामुदायिक वन संसाधन के तहत आरक्षित किया गया है, जहां हाल ही में हजारों करंज पौधों का रोपण हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस संवेदनशील वन क्षेत्र में भीड़भाड़ वाला मेला आयोजित किया गया, तो प्राकृतिक पारिस्थितिकी और नवरोपित पौधों को भारी क्षति पहुंचेगी।
ग्राम पंचायत गायबुड़ा के द्वारा प्रस्ताव पारित कर पूर्व निर्धारित मेला स्थल कैलाश गुफा में ही सावन मेले के आयोजन की सहमति दी गई है। बावजूद इसके कुछ तत्वों द्वारा पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी कर मेला लगाने की जिद पर अड़े रहने से ग्रामीण काफी आक्रोशित थे।
जेसीबी से सड़क खोदकर किया गया मार्ग बाधित
लोक निर्माण विभाग की पुरानी सड़क पर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों ने मांग की है कि सावन में आवागमन की समस्या रहती है जिसको देखते हुए गायबुडा चौक से कैलाश गुफा तक की सड़क को चलने लायक बनाया जाए।दरअसल संस्था द्वारा पूर्व में उक्त सड़क पर काम करने से रोका जा चुका है।सड़क की मरम्मत नहीं होने से पुरानी सड़क का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है।जिससे ग्रामीण भी चिंतित हैं।लोक निर्माण विभाग से उन्होंने निवेदन किया है कि सड़क की मरम्मत कर उसे चलने लायक बनाया जाए।
एसडीएम प्रदीप राठिया ने बताया कि ग्रामीणों की आपत्ति के बाद दोनों पक्षों के साथ बैठक की गई है।पूर्व निर्धारित कैलाश गुफा में ही सावन मेले का आयोजन होगा वहीं पार्किंग के लिए गायबुड़ा में पार्किंग स्थल का चयन किया गया है।
।। टीम पत्रवार्ता।।
0 Comments