रायपुर, टीम पत्रवार्ता, 06 जुलाई 2025
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक ली और नवा रायपुर को देश की सबसे आधुनिक राजधानी बनाने का रोडमैप प्रस्तुत किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नवा रायपुर का सुनियोजित और नागरिक सुविधाओं से परिपूर्ण विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।
बैठक के प्रमुख बिंदु
मुख्यमंत्री ने नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) के कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
रेल कनेक्टिविटी को लेकर परमालकसा-खरसिया नई रेलवे लाइन को नवा रायपुर से जोड़ने की पहल
भारत माला परियोजना के तहत विशाखापट्टनम एक्सप्रेसवे को लॉजिस्टिक हब से जोड़ने पर जोर
नवा रायपुर में ऑक्सीज़ोन निर्माण हेतु पीपल, नीम, अशोक, गुलमोहर आदि पौधों के रोपण की समीक्षा
वर्किंग वुमन हॉस्टल, 100 बिस्तर अस्पताल, और नवीन थाना की स्थापना का प्रस्ताव
आयोग बिडिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण की योजना,
सरकारी कार्यों के केंद्रीकरण की दिशा में कदम
बैठक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सभी विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा कर भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा – “नवा रायपुर केवल एक राजधानी नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के भविष्य की पहचान है। यहाँ की हर योजना युवाओं, पर्यावरण और विकास के त्रिकोण पर केंद्रित होगी।”
जुड़िए हमारे साथ, जानिए राजधानी के हर अपडेट सबसे पहले!
0 Comments