जशपुर/बगीचा, टीम पत्रवार्ता, 11 जुलाई 2025
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरबकोंबो में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमृतदास मानिकपुरी एवं क्षेत्र की जनपद सदस्य श्रीमती प्रिया सुरेश जैन के करकमलों से पौधे रोपे गए। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण था, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेरित “एक पेड़ माँ के नाम” मिशन को गति देना भी रहा।
कार्यक्रम में संस्था के समस्त शिक्षकों ने पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भेंट किए और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी इको क्लब के सहयोग से उठाने का संकल्प लिया। अमृतदास मानिकपुरी ने अपने संबोधन में कहा
“एक पेड़ माँ के नाम मिशन सिर्फ एक पहल नहीं, भावनात्मक जुड़ाव का माध्यम है। पौधा लगाकर उसका पालन-पोषण करना भी हमारा कर्तव्य है। हम सभी को इस दिशा में निरंतर तत्पर रहना चाहिए।”
जनपद सदस्य श्रीमती प्रिया सुरेश जैन ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा और शैक्षणिक संस्थाओं का विकास, दोनों ही समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने संस्था के विकास व इको क्लब गतिविधियों के लिए 5000 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की और विश्वास जताया कि इस राशि का सदुपयोग छात्र हित में किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा –“केवल पौधा लगाना काफी नहीं है, बल्कि उसके संरक्षण के लिए हम सभी को निरंतर सक्रिय रहना होगा।”
कार्यक्रम में यूथ एवं इको क्लब के छात्रों ने पूर्ण मनोयोग से सहभागिता निभाई और पूरे आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। पौधों को रोपने के साथ-साथ उन्हें पानी देना, ट्री गार्ड लगाना और नामपट्टियों के माध्यम से पौधों की पहचान दर्ज करना – सभी कार्य विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक किए गए।
इस पहल ने न केवल पर्यावरण को समृद्ध करने की दिशा में कदम बढ़ाया, बल्कि विद्यार्थियों और समाज के बीच प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश दिया।
पत्रवार्ता टीम की ओर से शासकीय विद्यालय सरबकोंबो के इस सराहनीय प्रयास को नमन।
0 Comments