दुर्ग,टीम पत्रवार्ता, 07 जुलाई 2025
बीती रात दुर्ग में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक नवविवाहित जोड़े की जिंदगी छीन ली। यह घटना तेलहा नाला ओवरब्रिज के पास घटी, जहां स्कूटी सवार नव दंपति को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कोहका निवासी मुकेश कुर्रे (28 वर्ष) और उनकी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जिनकी शादी मात्र दो महीने पहले हुई थी। हादसे के वक्त दोनों अपनी मौसी के घर से वापस लौट रहे थे।
ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। खुर्सीपार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन हादसे के बाद की पुलिस कार्रवाई ने परिजनों का दिल और तोड़ दिया।
शवों को एंबुलेंस की बजाय डिक्की में लाने पर परिजनों में उबाल
हादसे के बाद जब पुलिस ने दोनों शवों को एक गाड़ी की डिक्की में भरकर थाने पहुंचाया, तो परिजन आगबबूला हो उठे। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "एक घंटे तक एंबुलेंस का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई।"
परिजनों ने पुलिस पर गुस्सा जाहिर करते हुए गाली-गलौज किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी तक दे डाली। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी, तब जाकर स्थिति शांत हुई।
जनता में आक्रोश, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है। नवविवाहित जोड़े की असमय मौत ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। राह चलते लोग स्तब्ध हैं और व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
क्या कहती है यह घटना?
ट्रैफिक व्यवस्था की लचर स्थिति
हादसों के बाद त्वरित रेस्क्यू में लापरवाही
एंबुलेंस जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी
मृतकों और परिजनों के साथ असंवेदनशीलता
इस हादसे ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हमारे सिस्टम में आम नागरिक की जान की कोई कीमत नहीं बची?
यह केवल एक हादसा नहीं, व्यवस्था पर एक करारी चोट है।
0 Comments