... ब्रेकिंग पत्रवार्ता न्यूज : जशपुर से बड़ी खबर | बाढ़ आपदा से निपटने कलेक्टर रोहित व्यास ने दिए सख्त निर्देश,सभी अधिकारियों को रहना होगा अलर्ट।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता न्यूज : जशपुर से बड़ी खबर | बाढ़ आपदा से निपटने कलेक्टर रोहित व्यास ने दिए सख्त निर्देश,सभी अधिकारियों को रहना होगा अलर्ट।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 09 जुलाई 2025

जिले में भारी बारिश और संभावित बाढ़ आपदा को देखते हुए कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।


नदी किनारे के गांवों को मिलेगी समय पर चेतावनी

कलेक्टर ने कहा कि यदि नदी-नालों में जलस्तर बढ़ता है तो गांवों के सरपंच, सचिव, कोटवार और रोजगार सहायक के माध्यम से तत्काल सूचना दी जाए। उन्होंने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि डैम या जलाशयों में जलस्तर बढ़ने पर सायरन बजाकर गांवों को सतर्क करें।

 नगर सेना को मिले ज़िम्मेदारी

नगर सेना अधिकारी को बोट, गोताखोर, रस्सी और अन्य बचाव संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल रेस्क्यू शुरू किया जा सके।

बिजली और सड़क व्यवस्था पर विशेष ध्यान

कलेक्टर ने विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए। वहीं लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को बारिश के कारण सड़क, पुल-पुलियों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

 मुख्यमंत्री घोषणाओं और ई-ऑफिस को लेकर निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं को गंभीरता से लेने और समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। साथ ही अब से सभी सरकारी कार्य 'ई-ऑफिस' के माध्यम से ही किए जाएंगे, किसी भी तरह की ऑफलाइन प्रक्रिया को समाप्त करने के निर्देश दिए गए।

बच्चों के जाति प्रमाण पत्र हेतु शिविर योजना

कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशासन की सक्रियता और समन्वय से जिले में आपदा से निपटने की पूरी तैयारी की जा रही है।


।।टीम पत्रवार्ता।।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट